Uncategorized

डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य रत्न से सम्मानित

लोरमी- सारे देश में हिंदी का अलख जगाने वाले हिंदी प्रेमियों का प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा में शामिल होने का दौर जारी है। प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों के मेहनत का नतीजा है कि
आज हिंदी पर सर्वत्र चर्चा हो रही है व
विश्व पटल पर भी हिंदी अपनी चमक बिखेर रही है।
प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने अपने विज्ञप्ति में बताया कि प्रेरणा स्रोत श्री धर्म प्रकाश वाजपेयी जी, सुव्रत दे जी, गोपाल जाटव विद्रोही, पप्पू सोनी, डॉ सत्यनारायण तिवारी की अनुशंसा पर डॉ लाल सिंह किरार, जयदीप खरे जी की सहमति से संरक्षक मंडल में डॉ आदेश कुमार गुप्ता सोनभद्र उत्तर प्रदेश, आशुकवि दादा भैरु सुनार मनासा मध्यप्रदेश। सलाहकार मंडल में रजनी कटारे जबलपुर मध्यप्रदेश, अर्चना मिश्रा दिल्ली, डॉ ओमप्रकाश चौधरी वाराणसी उत्तर प्रदेश, डॉ आलोक प्रेमी भागलपुर बिहार, विनोद कुमार दुबे मुंबई, कृष्ण कुमार सिंह अमेठी उत्तर प्रदेश। राष्ट्रीय संयोजक – देवेन्द्र कुमार तिवारी जबलपुर मध्यप्रदेश, आकांक्षा रुपा चचरा कटक उड़ीसा, कवि दुर्गेश प्रताप सागर अयोध्या उत्तर प्रदेश। प्रांतीय संयोजक ऋतु गर्ग सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल व श्रीमती दीप ज्योति गुप्ता ग्वालियर मध्यप्रदेश। क्षेत्रीय संयोजक – खगेश के शाह बड़ोदरा गुजरात, अभिनव सिंह बघेल रीवा मध्य प्रदेश, सुरेन्द्र कुमार सिंह चांस राजापुर मऊ उत्तर प्रदेश, अंजली तिवारी मिश्रा जगदलपुर छत्तीसगढ़। मीडिया प्रभारी रौदास सिंह अलीगढ़ उत्तर प्रदेश। कार्यकारी अध्यक्ष – श्रीमती शीतल शैलेन्द्र देवयानी इंदौर मध्यप्रदेश, राजकुमारी राज जबलपुर मध्यप्रदेश, अशोक जाटव राही भोपाल मध्य प्रदेश, श्री प्रभात राजपूत “राज गोंडवी” गोंडा उत्तर प्रदेश। कार्यकारिणी सदस्य में गोपाल पांडेय आजाद औरैया उत्तर प्रदेश, श्री मनोहर चौबे आकाश जबलपुर मध्यप्रदेश, कवयित्री आशा झा सखी जबलपुर मध्यप्रदेश, श्री ओमप्रकाश लववंशी “संगम” कोटा राजस्थान, राजेन्द्र श्रीवास्तव ग्वालियर मध्यप्रदेश, ललिता शर्मा “नयास्था” भीलवाड़ा राजस्थान व अशोक कुमार यादव कवि मुंगेली छत्तीसगढ़ से शामिल हुए हैं।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चर्चित कवि गुरुदीन वर्मा आजाद ने कहा कि आज दिनांक 24 अगस्त 2022 को जारी नियुक्ति सूची में ही देश के विभिन्न प्रांतों से कवि, कवयित्री साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद लेखक जुड़े हैं वह हिंदी सभा के कार्यों को स्वत: मूल्यांकित करती है।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को क्रमशः प्रदीप मिश्रा अजनबी, जि विजय कुमार, डॉ सुषमा वीरेंद्र खरे, नरेन्द्र मिश्र धड़कन, अजय पांडेय, डॉ मंजुला साहू निर्भिक, अनिल शुक्ला, सुधीर श्रीवास्तव, माला श्रीवास्तव, पूजा अग्रवाल, झरना मुखर्जी, डॉ हरेन्द्र हर्ष, डॉ शिव शरण श्रीवास्तव अमल, रामचंद्र प्रसाद कर्ण, इंद्रजीत तिवारी निर्भीक आदि ने बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button