छत्तीसगढ़

अंतरराष्ट्रीय चित्रकार बलवीर व टीम पहुंचा परम राम भक्त खोज प्रतियोगिता का भव्य सुभारम करने “कन्हैयागढ़” कसडोल बलौदाबाजार छत्तीसगढ़

अंतरराष्ट्रीय चित्रकार बलवीर व टीम पहुंचा परम राम भक्त खोज प्रतियोगिता का भव्य सुभारम करने “कन्हैयागढ़” कसडोल बलौदाबाजार छत्तीसगढ़।

छत्तीसगढ़ के जाने माने अंतरराष्ट्रीय चित्रकार बलवीर गजानंद स्वाभिमानी द्वारा 3 मिनट 45 सेकेट में श्री राम जी की अद्भुत चित्र उकेरा बलौदाबाजार क्षेत्र में इस तरह की पेंटिंग शो पहले बार आम जनता को देखने को मिला जोरों शोरों से बलवीर गजानंद स्वाभिमानी जी का हार्दिक अभिनन्दन किया और उसके टीम प्रभात विश्वकर्मा समाज सेवक,समेलाल वर्मा मुंगेली जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कलाकार संघ, राजकिशोर राजपूत बेमेतरा जिला अध्यक्ष, के हाथों से दीप प्रज्ज्वलित हुआ परम राम भक्त खोज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात छत्तीसगढ़ अंचल के जाने माने मानस मंडली टोनाटार वाले चंचल मानस परिवार से श्री रोमित कुमार ध्रुव के टीम द्वारा रामचरितमानस का गायन हुआ। दुसरे कड़ी में टेमरी सिरपुर के प्रसिद्ध गायक श्री कोयल दास मानिकपुरी द्वारा प्रभु श्री राम जी का भजन कीर्तन किया और इस कार्यक्रम का आयोजकों का और मन गदगद हो उठा । और परम राम भक्त खोज प्रतियोगिता का आयोजन 30अगस्त तक चलेगा प्रति दिन और अंत में परम राम भक्त खोज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम का प्रस्तुती सबसे अच्छा रहा उसे समिति की ओर से 51हजार ,11हजार, ईनाम राशि रखा गया है।

Related Articles

Back to top button