सखी ग्रुप गौरेला ने धूमधाम से मनाया तीज मिलन समारोह

सखी ग्रुप गौरेला की श्रीमती नीलम गुप्ता प्रीति साठये अरुणा चक्रधारी रश्मि अशोक सोनी संगीता राजपूत रूपा राजपूत आराधना गुप्ता लक्ष्मी गुप्ता अंकिता साहू ने मिलकर तीज मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय महफ़िल रेस्टोरेंट में किया
*जिसमे सोलह श्रृंगार ,तीज सुंदरी ,बी ब्यूटी सहित कई तरह के गेम के साथ नृत्य एवं महिला मंडली द्वारा रामायण पाठ एवं गायन का आयोजन भी किया गया*
*जिसमे सोलह श्रृंगार में चित्राणी मंजू जयसवाल ,,तीज सुंदरी में रेशु देवेंद्र अग्निहोत्री, बी ब्यूटी में रश्मि बॉबी शर्मा प्रथम पुरस्कार पाया ,, इसके अलावा प्रथम गेम में पहला स्थान ममता अरविंद पांडे एवं दूसरा स्थान श्रद्धा अमित पाठक का रहा इसी तरह द्वितीय गेम में प्रथम स्थान अर्चना प्रेम राजपूत एवं दूसरा स्थान नंदरानी पटनायक का रहा एवं विशेष साज सजावट में शशि नामदेव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया*
*कार्यक्रम की जज डॉ श्रीमती रेणुका शर्मा एवं श्रीमती दुर्गा गुप्ता रहीं*
*उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष विभा नहरेल श्वेता गोयल सुनीता केसरवानी शोभना जैन मनोरमा गुप्ता डॉ गीता चौधरी अल्का शर्मा सतविंदर कौर गुलाब तिवारी चरनजीत कौर खुश्बू सिंह चौहान रश्मि शर्मा अन्नपूर्णा सिंह मीनाक्षी केसरवानी पूजा श्रीवास एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं*