आवास हेतु जमीन से वंचित पत्रकारों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन -नामदेव

आवास हेतु जमीन से वंचित पत्रकारों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन -नामदेव
1. प्रेस क्लब राजनांदगांव को आवास हेतु आबंटित भूमि की आबंटन की जांच बाबत।
2. मुख्यमंत्री द्वारा प्रेस क्लब को आबंटित राशि को जांच तक रोकने बाबत।
राजनांदगांव. आवास हेतु जमीन से वंचित पत्रकारों ने विगत दिनों कलेक्टर को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम से आबंटित भूमि की जांच हेतु छह बिंदुओं में ज्ञापन सौंपकर मांग की गई एवं मुख्यमंत्री द्वारा आवासीय भूखण्ड में आवश्यक विकास कार्य हेतु एक करोड़ 80 लाख रू. की घोषणा की गई उसे आबंटन भूमि की जांच तक रोकने हेतु निवेदन किया गया। आबंटित भूमि की छह बिंदुओं में जांच पूर्ण कर जांच उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकार कालोनी विकास हेतु राशि को देने का निवेदन किया गया। ज्ञात हो कि राजगामी संपदा राजनांदगांव की जमीन प.ह.नं. 41, खसरा नं.518, क्षेत्रफल 7.525 हेक्टेयर में से 10 एकड़ भूमि प्रेस क्लब गृह निर्माण समिति मर्या. राजनांदगांव को आबंटन की गई है। मुख्यमंत्री की मंशानुरूप पत्रकारों के आवास हेतु उक्त भूमि को प्रेस क्लब गृह निर्माण समिति मर्या. राजनांदगांव द्वारा उक्त भूमि को पत्रकारों को आबंटन करने में बहुत ही गंभीर अनियमितता किया गया है व समानता तथा योग्यता का पूर्ण ध्यान नहीं रखा गया एवं उक्त भूमि आबंटन प्रक्रिया में परिवारवाद, नौकर-चाकर, कर्मचारीवाद व रिश्तेदारों में बंदरबांट करते हुए आबंटित किया गया। उक्त कृत्य को आप विभागीय जांच उपरांत स्वयं देख सकते हैं। अत: महोदय से सादर विनती है कि छह बिंदुओं पर उक्त भूमि आबंटन प्रक्रिया की जांच करें :- क्र.1 परिवारवाद के चलते आबंटित उक्त भूमि में एक ही परिवार के चार से पांच सदस्यों को पृथक-पृथक प्लाट आबंटित किया गया है, जिसमें सभी प्रत्येक सदस्यों को 1980 वर्गफीट का प्लाट आबंटित किया गया है जो नियम विरूद्ध हैं। क्र.2 एक ही समाचार पत्र से पृथक-पृथक चार से पांच व्यक्तियों को 1980 वर्गफीट का प्लाट प्रत्येक सदस्यों के हिसाब आबंटित किया गया है जो नियम विरूद्ध हैैं। क्र.3 उपरोक्त भूमि आबंटित पत्रकारों की सूची संख्या 142 में लगभग 60 व्यक्तियों के नाम जनसंपर्ककार्यालय राजनांदगांव की सूची में दर्ज नहीं हैं फिर भी सभी व्यक्तियों व पत्रकारों को जमीन आबंटन किया गया है जो नियम विरूद्ध हैं। क्र.4 समस्त दैनिक समाचार पत्रों के निजी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों एवं प्रेस क्लब, चपरासी/चौकीदार को पत्रकारों की जमीन आबंटित किया गया है। जो नियम विरूद्ध हैं। क्र.5 प्रेस क्लब से हटकर पत्रकार संस्था व संगठन संचालित करने वाले व्यक्तियों को उक्त प्लाट आबंटित किया गया है जो संस्था के नियम विरूद्ध हैं। क्र.6 उक्त आबंटन में प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों के नाम से आबंटित जमीन को स्वयं की प्रापर्टी समझकर मनमानीपूर्वक आबंटन की कार्यवाही किया गया है। मुख्यमंत्री की मंशानुरूप पात्र पत्रकारों को आबंटन नहीं किया गया है। जो जांच का विषय है। उपरोक्त ज्ञापन के साथ भूमाफिया गैंग बनाकर राजनांदगांव के पत्रकारों ने हड़पी राजगामी की 10 एकड़ जमीन एवं भूमाफिया राजनांदगांव के पत्रकारों द्वारा 10 एकड़ जमीन को हड़पने की प्रक्रिया से संबंधित दो प्रतियों में जनहित में जारी अपने संदेश पत्र को भी संलग्न किया। जिसमें ज्ञापन के समय उपस्थित समस्त आवास हेतु जमीन से वंचित समस्त पत्रकारगण भारी संख्या में उपस्थित थे। उपस्थित पत्रकारों के नाम इस प्रकार है। दिनेश नामदेव संपादक नामदेव टाईम्स, अजय सोनी संपादक पंचायत लक्ष्य, श्रीमती आभा श्रीवास्तव संपादक उजला आकाश, राकेश तिवारी संपादक सबलोक, मनीष दयाल सहसंपादक राजधानी रिपोर्टर, श्रीमती हमीदा कुरैशी संपादक तय करो, किरण सुलेमान राजधानी रिपोर्टर, श्रीमती रेखा सावरकर संपादक प्रबुद्ध छत्तीसगढ़, विष्णु प्रसाद शर्मा संपादक अमृत सरोवर, भोजेश साहू रिपोर्टर दै. विश्वदीर्घा, रोमेश कुमार रंगारी संपादक पहला कॉलम, अरूण तिवारी संपादक शिवनाथ किनारा, तुलसी गौतम संपादक छ.ग. की सुनवाई, नारायणदास वैष्णव संपादक सच्चा हीरा, रामलाल साहू संपादक राजनांदगांव झलक, शेखर यादव संपादक छत्तीसगढ़ जीवन, देवेन्द्र मोहन लाला संपादक समय संदेश शिक्षा, सुशील तिवारी संपादक त्रिनेत्रदर्शी, मो. असद कुरैशी संपादक मैं और मेरा छत्तीसगढ़, राजू सोनी संपादक पंचायत नियोजन, महेन्द्र शुक्ला संपादक मर्म स्पर्श, कृष्णकांत सोनी, यमुना प्रसाद गुप्ता, विजय कौशिक, सतीश धीवर, प्रकाश ठाकुर, गौतम कोटडिय़ा, तुलाराम नंदनवार संपादक नंदनवार टाईम्स आदि पत्रकारगण उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी दिनेश नामदेव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
विनीत – दिनेश नामदेव, सोनार पारा, वार्ड नं.38, राजनांदगांव (छ.ग.) 491 441
मो. 83199-58839, 95892-04038, 90981-84737, 94060-68050