छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

इस्पात कर्मचारी कोआपरेटिव सोसाइटी ने दी रिटायर बीएसपी कर्मियों को विदाई

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में  सेवानिवृत्त कर्मियों की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें माह जुलाई और उसके पहले भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से सेवानिवृत हुए सोसाइटी के सदस्यों को अंतिम भुगतान के साथ ससम्मान विदाई दी गई। इस दौरान इन रिटायर कर्मियों ने अपना सेवाकाल याद किया तथा सोसाइटी से अपने संबंधों का विशेष रूप से उल्लेख किया।

अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र सहित सोसायटी के सभी पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त हुए कर्मियों का सम्मान किया और उन्हें सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। इन सभी सदस्यों को ससम्मान विदाई के दौरान देय राशि का चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर स्वागत भाषण में अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने कहा कि अपनी नियमित सेवा से निवृत्त होने के बावजूद हमारे सभी सदस्य आत्मीयता के साथ हमसे हमेशा जुड़े रहेंगे।

इन रिटायर सदस्यों में सलिल कुमार प्रधान, लक्ष्मण बावने, संजय कुमार बघेल, मनोज कुमार, के. प्रेम कुमार, धीरेंद्र कुमार शाह, दिवाकर पांडेय, आनंद कुमार श्रीवास, विवेक लक्केवार, भीषम लाल, सुशील कुमार सिंह, यूपी सिंह, यशवंत, राजेंद्र कुमार मल्होत्रा, सुब्रत कुमार शर्मा, डोमन लाल साहू, सोहम लाल, अशोक कुमार चंद्राकर, भोलाराम साहू, बबन सिंह, वास्वति बोस, जितेंद्र कुमार साहू, नरेंद्र कुमार साहू, राम जय, जयशंकर पांडेय,  शरद चंद्र पटनायक, पी. पापाराव,  मोहम्मद शकील अंसारी, प्रताप सिंह कश्यप,  रत्नाकर दलाई, आरके स्वर्णकार, बब्बन कुमार और कृष्णा राम शामिल हैं। सभी रिटायर कर्मियों ने सम्मान के लिए आभार जताया।

रिटायर सदस्य लक्ष्मण बावने ने अपना सेवाकाल याद किया और सोसाइटी से अपने लगाव का विशेष रूप से उल्लेख किया। संचालन संस्था के प्रबंधक एम.मुरलीधर ने व आभार संचालक हरिराम यादव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष अमिताव वर्मा,सहित संचालक मंडल के सदस्य सर्वश्री, धनंजय चतुर्वेदी, जे.के.गहिने,के.पी.चंद्राकर, वी.के.वासनिक और पवन साहू ने भी अपने विचार रखे और रिटायर हुए कर्मियों को शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button