कृष्ण जन्माष्टमी के तीसरे दिन 30 फीट ऊंचे हांडी फोड़ प्रतियोगिता देखने उमड़ा भीड़ युवाओं ने दिखाया उत्साह
कृष्ण जन्माष्टमी के तीसरे दिन 30 फीट ऊंचे हांडी फोड़ प्रतियोगिता देखने उमड़ा भीड़ युवाओं ने दिखाया उत्साह
मुंगेली ;- कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हर साल की भांति मनुराज टॉकीज के सामने हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्य अथिति के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी थे इस हांडी फोड़ प्रतियोगता में मलहापारा की टोली व बड़े बाजार की टोली द्वारा 30 फीट ऊंचे हांडी फोड़ने की संघर्ष कई घंटो से चलता रहा टोली का मनोबल बढ़ाने ईनाम की राशि भी बड़ती हुई 50000(पचास हजार रू) पहुंच गया उसके बाद भी दोनों टोली द्वारा नकामी हाथ लगी असमंजस की स्थिति और टाइम को देखते हुए हेमेंद्र गोस्वामी द्वारा हांडी को कुछ फीट नीचे कराया गया और दोनों टोली को मिलकर हांडी फोड़ने व ईनाम की राशि को दोनों टोली में बराबर बाटने की सलाह दिया गया जिसमें दोनों टोली द्वारा सहमति जताते हुए अपने साथ हेमन्द्र गोस्वामी को हांडी फोड़ने का बात कही जिससे पूरा माहौल उत्साह से भर गया और हेमंद्र गोस्वामी द्वारा हांडी फोड़ा गया हांडी फोड़ते ही डी.जे की धुन में गोविंदा आला रे में लोग नाचने गाने में मस्त हो गए इस प्रतियोगिता मैं इनाम की राशि 50000 रू को गोस्वामी द्वारा दोनों टीमों को दिया गया इस रोमांचक नजारे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे शुरू से समापन तक लोगो में उत्साह का माहौल रहा ….