छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पर्यावरण की सेहत सुधारने निरोस इस्पात ने किया वृहद वृक्षारोपण

भिलाई-औद्योगिक क्षेत्र हथखोज स्थित निरोस इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से मेकिंग नॉक फॉर गुड फाउंडेशन द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में आज जरवाय के प्राथमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रांगण में भिलाई चरोदा नगर निगम के महापौर निर्मल कोसरे की अध्यक्षता में वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयेाजन किया गया।

इस अवसर पर निरोस इस्पात के डायरेक्टर मनोज गोयल विशेष रूप से उपस्थित थे। कारखाना निर्देशक मनोज गोयल ने आमजन व स्कूल के विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया। श्री गोयल ने आगे बताते हुए कहा कि हम भिलाई औद्योगिक क्षेत्र को हरा भरा बनाने का निरंतर कार्य कर रहे हैं, लगभग सभी जगहों पर अलग-अलग प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया है। इसके अलावा आस-पास के गांव हथखोज, उम्दा, जामुल, आखरोडी, चरोदा, दादर, पथरा, में हर घर एक पौधा के तहत 10,000 पौधे लगाए जा रहे हैं, इस अवसर पर मनोज मडहरिया ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमिटी एवम भूपेंद्र वर्मा वार्ड क्रमांक 4 जरवाय एवम अनेक नागरिक उपस्थित रहे,।

इस वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम में निरोस इस्पात प्राइवेट लिमिटेड  के विभिन्न विभागों से जुड़े सभी अधिकारी एवं सीनियर वर्कर मौजूद रहकर वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिये।
इस अवसर पर निरोस इस्पात के डायरेक्टर मनोज गोयल ने विद्यालय समिति और महापौर निर्मल कोसरे के द्वारा जगह उपलब्ध कराने के लिए निरोस परिवार के तरफ से उनका आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button