सी एम ओ की उदासीनता से रतनपुर नगर पालिका का व्यवसायिक परिसर जर्जर हालत मे,

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा और जानमाल की क्षति,सी, एम ओ की कार्यप्रणाली से नागरिकों में आक्रोश,
रतनपुर -रतनपुर नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के भीम चौक में निर्मित व्यवसायिक परिसर जर्जर स्थिति में है।। नगरपालिका प्रशासन और प्रतिनिधियों की लापरवाही और अनदेखी से इस परिसर में
कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है,जानमाल की हानि हो सकती है।
नगरपालिका प्रशासन द्वारा पहले यहां बाजार के लिए दुकानों का शेड का निर्माण कराया गया था बाद में इसे व्यवसायिक परिसर में बदल दिया गया। यह तब भी बदहाल स्थिति में था और अब बारिश के चलते खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। इसकी बदहाली का यह आलम है कि यह व्यवसायिक परिसर बिना उपयोग किए ही पूरी तरह खराब हो गया है।परिसर अत्यधिक जर्जर अवस्था में पहुंच गया है जो नगर पालिका परिषद के नुमाइंदों की लापरवाही और कर्तव्यों के प्रति उदासीनता की पोल खोल रहा है।
स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते इस परिसर की छत धराशाई होकर जमीन पर गिर रही है ।यह परिसर नगर के ह्रदय स्थल भीम चौक में स्थित है इसकी छत गिरने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है इस व्यवसायिक परिसर को कुछ साल पहले नगरपालिका द्वारा इस परिसर में स्थित दुकानों की बोली लगवाकर इसकी नीलामी की गई थी और लगभग सभी दुकानें बिक चुकी थीं। लेकिन नगर पालिका की उदासीनता के चलते इसे किसी भी खरीदने वालो को हैंड ओवर नहीं किया गया और आज रखरखाव के अभाव के कारण पूरी तरीके से जीर्णशीर्ण होकर टूट गई है । लिहाजा इसके कारण नगर पालिका की राजस्व की हानि तो हो ही रही है साथ ही साथ इसके निर्माण में शासन का जो पैसा खर्च हुआ उसका लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो इस परिसर की जद में आने से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है नगर पालिका परिषद को चाहिए कि जल्द से जल्द इस ख़तरनाक परिसर को डिस्मेंटल करवाकर इसका नव निर्माण कराए ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके और इसका शीघ्र लाभ दुकानदारों को मिल सके।