रॉयल किड्स कॉन्वेंट में आयोजित हुआ वाणिज्य संकाय का सेमीनार

वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष श्री मैथ्यू वर्गिस के नेतृत्व में वाणिज्य संकाय का सेमीनार रॉयल किड्स परिसर में आयोजित किया गया जिसमे शाला से पढ़कर निकले छात्र एवं वर्तमान में छ.ग. में प्रसिद्ध CA रमनदीप सिंह भाटिया द्वारा कक्षा आठवी से बारहवी तक के बच्चो को वाणिज्य संकाय के विशेषताओ और महत्व के बारे में जानकारी दी गयी जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इन्होने इस विषय के साथ आगे बढ़ने का मार्ग दर्शन दिया ताकि बच्चे इस विषय को लेकर भ्रमित न हो और आगे बढे |
इस अवसर पर CA रमनदीप सिंह भाटिया को शाला परिवार के प्रशासक लाल शंकर बहादुर सिंह उपप्रशासक संजय बहादुर सिंह, प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, उप प्राचार्य गोपाल साहू एवं मैथ्यू वर्गिस सर, अमनदीप सोनी, जया भारती, नेहा गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापन किया गया | उक्त जानकारी शाला की PRO अपर्णा वर्मा ने दी |