मंगर डोंगरी को करेंगे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित – सांसद बैज..
मंगर डोंगरी को करेंगे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित – सांसद बैज...
राजा ध्रुव। बस्तर /जगदलपुर- बस्तर सांसद दीपक बैज ने विकासखंड लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत ग्राम मिचनार-2 में मंगर डोंगरी के नाम से विख्यात (मिचनार हिल) को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया। कुछ दिनों पूर्व सांसद बैज ने अपने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामिणजनो के साथ मंगर डोंगरी (मिचनार हिल) का दौरा किया था आज पुनः सांसद दीपक बैज ने प्रशासनिक अधिकारीयों को लेकर मिचनार -2 के मंगर डोंगरी पहुंचे और अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा (मिचनार हिल) बेहतर रूप से पर्यटन स्थल के रूप में विस्तृत करना है। ताकि स्थानीय ग्रामीणों को भी रोजगार मिल सके साथ ही पास में स्थित गौठान को मॉडन गोठन के रूप में तब्दील करने की बात कही। इस दौरान मुख्य रूप से जनपत प्रणव दीवान, बिजली विभाग के अधिकारी, राजस्व विभाग,एस डी ओ, इंजिनियर व ग्राम पंचायत सरपंच एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।