प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है | इश्क को मुकम्मल मंजिल नहीं मिलती देख, प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर अपनी प्रेम कहानी का अंत कर लिया | बताया जा रहा है प्रेमी पहले से शादीशुदा है और दो बच्चो के पिता है | वही युवती अभी नाबैग है और शादी नहीं हुई है | लकड़ी बीनने जंगल गए कुछ ग्रामीणों की नजर दोनों की लाश पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की लाश नीचे उतरवाई और पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मामले की तफ्तीश में जुट गई है |
घटना पौलमी गांव रहने वाली सुनीता के यहाँ पड़ोस में रहने वाले जयसिंह का आना जाना लगा रहता था | इसबीच सुरेश की नजर सुनीता से मिल गई | देखते ही देखते दोनों में प्यार का परवान चढ़ने लगा | कुछ माह में दोनों के बीच प्रेम इतना बढ़ गया कि जयसिंह अपने पत्नी और दोनों बच्चो को छोड़ सुनीता के साथ भाग गई | जिसके बाद विवाहित होने और सामाजिक बंधनो व बदनामी के डर से दोनों जंगल पहुँच गए | साथ जीने साथ मरने की कसमे खाकर दोनों एक पेड़ में फांसी के फंदे में झूल गए |
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117