सामाजिक कार्यक्रम के बहाने सतनामी समाज का शक्ति प्रदर्शन*

*सामाजिक कार्यक्रम के बहाने सतनामी समाज का शक्ति प्रदर्शन*
*छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ द्वारा*
बिलासपुर/तखतपुर
*आज 18 अगस्त 2022 को वीर बलिदानी राजा गुरु बालक दास जी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ द्वारा तखतपुर विधानसभा के ग्राम भरारी से बाइक रैली निकाली गई, रैली नेवरा, गनियारी,भरनी, परसदा होते हुए सकरी पहुंची, सकरी शहर की भ्रमण के बाद काठकोनी, जोरापारा, बेलसरी, होते हुए तखतपुर पंहुची, तखतपुर शहर का भ्रमण में लगभग 10 हजार लोगो की भीड़ ने शोभायात्रा में शामिल होकर नया इतिहास रच दिया है, शोभायात्रा के बाद ग्राम इकाई के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह में शपत दिलाई गई * इस कार्यक्रम में पूरे विधानसभा के हजारों लोग शामिल हुए,* *रैली का जगह जगह स्वागत किया गया*,
*कार्यक्रम में मुख्यरूप से, छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष, संजीव खांडे, संभाग अध्यक्ष – संदीप खांडे, जिलाध्यक्ष- बिहारी सिंह टोडर, दिलीप रात्रे, साधेलाल भारद्वाज, होरिलाल माथुर, संतराम लहरे, लछमी खांडे, श्री मति विमला जागड़े, दूजराम कुर्रे, हेमचंद कुर्रे, कृष्णा जांगड़े, शैलेंद्र आहूजा, अखिलेश कोसले, शशीकांत जांगड़े, बधनेश्वर भास्कर, दिलीप पात्रे, सुनील जांगड़े, रंजित लहरे, आदर्श बंजारे, मनोज खांडेकर, बंगा लहरे, घनश्याम जांगड़े मनोज कुर्रे, लछमन बघेल, कोसल माथुर, शिव टंडन, रवि मिलन, अमित माथुर, गुलशन माथुर, चंद्रकांत चलकर, मनोज भास्कर, श्याम प्रकाश टंडन, आशीष खांडे, सुनील बंजारे, लक्की बंजारे, प्रशांत अनंत, सूर्यकांत मेरसा, जगदीश कुमार कुर्रे, विनोद घृतलहरे, जोगेंद्र बघेल, कमल भारद्वाज, अश्वनी घृतलाहरे, राहुल नवरंग, कुमंज डाहीरे, रमेश कुमार,भागीरती खांडे, सूरज लहरे, रवि बघेल, अश्वनी भास्कर, अशोक सोनवानी,रवि खांडे, धनेश पाटले, धर्मेंद्र बघेल, रामकुमार टंडन, विवेकानंद दिनकर, पवन बंजारे, रविशंकर, लक्ष्मण बंजारे, राजेश सोनवानी, जितेंद्र भास्कर आदि लोग हजारों के संख्या में शामिल हुए*
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583