छत्तीसगढ़

व्यवसायिक सेलून संघ का बैठक हुआ सम्पन्न दिलीप श्रीवास बने अध्यक्ष

व्यवसायिक सेलून संघ का बैठक हुआ सम्पन्न दिलीप श्रीवास बने अध्यक्ष
तखतपुर. आज दिनांक 18-08-2022 दिन गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे श्रीवास धर्मशाला तखतपुर में व्यावसायिक सेलून संघ तखतपुर बरेला का बैठक रखा गया हैं। जिसमें दिलीप कुमार श्रीवास अध्यक्ष,विनोद कुमार श्रीवास सचिव, संजय श्रीवास उपाध्यक्ष, व मनीष श्रीवास को कोषाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। पूर्व व्यवसाविक सेलून संघ अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने विगत तीन सालों से अध्यक्ष के रूप में सफलता पूर्वक पूरा किए। घनश्याम श्रीवास ने कहा कि सभी लोगों को समान अवसर देने एवं सभी मे नेतृत्व करने की क्षमता विकसित हो इसलिए सभी को सामने लाने का अवसर प्राप्त हो जिससे सेलून संघ एवं समाज का संचालन बेहतर तरीके से हो। सभी लोगों को बारी-बारी से नेतृत्व करने का अवसर मिले। पूर्व अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को गुलाल से तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। संजय श्रीवास,विनोद श्रीवास, मनीष श्रीवास, सूरज श्रीवास, अजय श्रीवास, संजय श्रीवास, सत्येंद्र श्रीवास, सुरेश श्रीवास, संजय नानु श्रीवास, राजेश श्रीवास,जुगनू श्रीवास, निलेश श्रीवास, बलराम श्रीवास, सुनील श्रीवास,श्याम श्रीवास रंजीत श्रीवास सतीश श्रीवास जितेंद्र श्रीवास सहित बड़ी संख्या में तखतपुर बरेला के सेलून संचालक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button