Uncategorized

*जीवन तो है असली कमाई सुरक्षा में ही है भलाई – धरसीवां पुलिस*

कपसदा धरसीवां रायपुर ,

धरसीवा में थाना टीम कपसदा हाई स्कूल पहुंचकर हाई स्कूल के बच्चों को दिया साइबर अपराध से बचने के सुझाव

 *धरसीवा थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत के अगुवाई में जोरों से चल रही है साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान* 

 

इस अभियान का संचालन किया जा रहा है। इंटरनेट और स्मार्ट्फोन उपयोग लगातार बढ़ने के साथ साथ डिजिटल पेमेंट्स और सोशल मीडिया का उपयोग पहले की तुलना में काफी ज्यादा है। इसके अलावा कोविड की वजह से भी ऑनलाइन कॉमर्स, ऑनलाइन मीटिंग्स, ऑनलाइन ख़रीदी, ऑनलाइन क्लासेस जैसी गतिविधियाँ बढ़ने से लगभग सभी लोग डिजिटल पेमेंट्स और सोशल मीडिया का उपयोग करने लगे हैं। और इन सबके साथ साइबर फ्रॉड करने वालों को भी नए नए अवसर मिलने लगे हैं। किसी भी व्यक्ति की जरा सी लापरवाही से साइबर क्रिमिनल उनका फायदा उठाते हुए फ्रॉड करने में कामयाब हो जाते हैं। सिम ब्लॉक होने, क्रेडिट कार्ड बंद होने या बिजली बिल पेंडिंग होने से बिजली कटने के नाम से आपसे पर्सनल डिटेल्ल्स लेकर या लिंक भेज कर आपके बैंक अकाउंट की जानकारी लेकर फ्रॉड कर लेते हैं। कभी आपको झाँसे में लेकर आपके फोन में रिमोट ऐक्सेस ऐप डाउनलोड कराकर आपका फोन हैक कर लेते हैं। ऐसे फ्रॉड से आपकी मेहनत की कमाई झटके में आसानी से साइबर क्रिमिनल हड़प जाते हैं। इनसे बचाव का सबसे कारगर उपाय है इन विषयों को लेकर जागरूकता एवं थोड़ी सी सावधानी। इसी उद्देश्य से रायपुर पुलिस शहर सहित पूरे जिले में व्यापक जागरूकता अभियान चला रही है । सम्पूर्ण साइबर जागरूकता कार्यक्रम थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत के प्रतिनिधित्व मे उप निरी विक्रांत सिंह, प्र. आर. रविशंकर निषाद. जीतेन्द्र भास्कर, विजेंद्र कन्नौजे, आर मुकेश सोनी के द्वारा किया गया

Related Articles

Back to top button