केरला समाज के लोगों ने हर्षोल्लास से मनाया ओणम पर्व
भिलाई। केरल का प्राचीन और प्रमुख त्यौहार ओणम दुर्ग-भिलाई में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर में इस त्यौहार को लेकर केरल वासियों में भारी उत्साह देखा गया। सुबह से ही समाज के लोगों ने सेक्टर दो अय्यप्पा मंदिर पहुंचकर अय्यप्पा स्वामी के दर्शन कर पूजा अर्चना करने के बाद एक दूसरे को ओणम पर्व की बधाइयाँ दी। इस अवसर पर अय्यप्पा सेवा संघम द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं नें पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर समिति द्वारा राजा महाबली के स्वागत में फूलों की आकर्षक रंगोली भी डाली गई थी। अय्यप्पा सेवा संघं के अध्यक्ष एस. अनिल नें बताया कि समाज के लोगों द्वारा हर वर्ष ओणम का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और मंदिर समिति भी इसको लेकर पूरी तैय्यारी करता है। उल्लेखनीय है कि केरल वासियों द्वारा राजा महाबली के आगमन की खुशी में यह त्यौहार मनाया जाता है औऱ महाबली के स्वागत में महिलाएं अपने घरों के सामने फूलों की रंगोलियां डालती हैं।