लोक शक्ति समाज सेवी संस्था दुर्ग के द्वारा टी. आर. एफ. मेम्बरो का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
दुर्ग – व्यकटेंश हाटल रायपुर में लोक शक्ति समाज सेवी संस्था दुर्ग के द्वारा टी. आर. एफ. मेम्बरो का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें रायपुर से आलोक शुक्ला सर जी के द्वारा लोगों के अधिकार, लोकतांत्रिक अधिकार पर जन वकालत पर विस्तार से चर्चा किया गया । लोगों की समस्या पर शासन का ध्यान आकर्षित करना, वंचित समुदाय के हितो की रक्षा करना लोगों को जागरूक करना , समस्या ग्रसित लोग स्वयं ही अपनी जन वकालत करेंगे । जिससे समस्याओं का समाधान होने के आसार अधिक होगे ! लक्ष्य लोकतंत्र लोगों को शक्तिशाली बनाना , उनको उनके अधिकारो के लिए सक्षम बनाना , लोगों को जोडना । शासन को प्रभावित करना ही एडवोकेशी है । नितिनिर्धारक तक अपनी बात पहुचाना एडवोकेशी का निर्धारण करना होगा ।
मिडीया एडवोकेशी मिडीया को प्रभावित करके एक या अनेक मुद्दो को टी. वी. अखबारो के माध्यम से समुदाय को जानकारी पहुचाना मिडीया एडवोकेशी है ।
सामूहिक एडवोकेशी समुह के सभी लोगों को जागरूक करके उनकी समस्याओं को नितिनिर्धारक के पास लेकर स्वयं जाकर बात करे , उसे सामूहिक एडवोकेशी कहते है । नेटवर्क एडवोकेशी कुशलता, क्षमता, लक्ष्य, विश्वास और ताकत आसानी से प्राप्त कर सके । और लोगों को जागरूक कर सके ।
रायपुर के कार्यशाला में राजनांदगावं , कांकेर , सरगुजा से प्रतिनिधि शामिल हुए , अंत में लोक शक्ति संस्था निर्देशक श्री राजू सेमसन ने अपने विचार व्यक्त किया ! कार्यक्रम में उपस्थित सभी मित्रों सोनाराम साहु , नारद टेभुरकर , उमान निकोशे ,देवा भारती सहित 45 लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान किया !