Uncategorized

उत्कृष्ठ प्रत्रकारिता के लिए पत्रकारों को हुआ सम्मान, पत्रकार युगल तिवारी,रोहित शुक्ला और कैमरामेन इमरान कुरैशी व रोहित श्रीवास्तव का सीएम ने किया सम्मान,

रायपुर- छत्तीसगढ़ न्यूज 18 के पत्रकार सहित प्रदेश के 61 पत्रकारों के उत्कृष्ठ पत्रकारिता के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मानित किया। भारतीय श्रम जीवी पत्रकार संघ के बैनर तले यह सम्मान दिया गया। आयोजन रायपुर के न्यू सर्कीट हाउस में सम्मान समारोह आयोजित की गई थी।
पत्रकारिता के क्षेत्र में विगत 23 वर्षो से खोजी खबर से लेकर चुनौतीपूर्ण पत्रकारिता करनें वाले न्यूज 18 के संवाददाता युगल तिवारी को एक बार फिर से सम्मानित किया गया है। जांजगीर के न्यूज 18 संवाददाता रोहित शुक्ला,कैमरामेन इमरान कुरैशी व कैमरामेन रोहित श्रीवास्तव को भी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया है।प्रदेश के सभी 61 पत्रकारों ने पिहरिद में राहूल साहू के रेस्क्यू में अनवरत 105 घंटे के आपरेशन की लाइव रिपोर्टिंग की । विपरीत परिस्थितियों में बिना थके बिना रुके कवरेज की। पल पल की रिपोर्टिंग आम जनता तक पहुंचाया। राहूल रेस्क्यू की कवरेज के दौरान न्यूज 18 की सटीकता को सभी ने सराहा था। इलेक्ट्रानिक मीडिया से लेकर सोशल साइट पर लाखों दर्शकों ने सब्सक्राइब कर प्रमुखता से खबरे देखी थी। सभी ने बेहतर कवरेज की भूरी-भूरी प्रसंशा की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा के लिए जल्द होगी पहल करनें का भरोसा दिया ।
पत्रकार युगल तिवारी ,संवाददाता रोहित शुक्ला,कैमरामेन इमरान कुरैशी,रोहित श्रीवास्तव ने न्यूज 18 के एडिटर अभिषेक शुक्ला व आयोजक मण्डल बीएसपीएस पुरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस सम्मान के लिए वरिष्ठ पत्रकार। सम्मान मिलनें पर वरिष्ठ पत्रकार अवधेश मिश्रा,ममता लांजेवार,देवव्रत भगत,विश्वभरण शुक्ला ,हेमंत मिश्रा,जितेन्द्र कुमार,अमित सूर्यवंशी, सहित पत्रकारों ने शुभ कामनाएं दी है।

Related Articles

Back to top button