छत्तीसगढ़

रासेयो-दशरंगपुर के गोदग्राम-बेतर की गलियों में गूंजा “”हर घर तिरंगा;घर-घर तिरंगा

रासेयो-दशरंगपुर के गोदग्राम-बेतर की गलियों में गूंजा “”हर घर तिरंगा;घर-घर तिरंगा”

 

कवर्धा दसरंगपूर

“आज पूरा देश की आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, भारत का हर नागरिक, तिरंगे को खुले आसमान में शान से लहरा सकता है, देशभक्ति की यह भावना, राष्ट्रीय एकता को मजबूत करती है “यह उद्बोधन मुख्य अतिथि की आसंदी से, ग्राम पंचायत-बेतर के पूर्व सरपंच श्री तानसेन पटेल, “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत् रासेयो- दशरंगपुर के स्वयंस्वकों को व्यक्त कर रहे थे। अवसर था, 13 से 15 अगस्त 2022 तक,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – दशरंगपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी व संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का, ज्ञात हो कि ग्राम-बेतर’महिला व संयुक्त इकाई का सन् 2022-2023 का “गोदग्राम’ है। महिला इकाई की रासेयो कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी “तिरंगे के रंगों-झंडे के रंगों के महत्व, तथा तिरंगा लगाने के नियम-कानूनों की जानकारी जन-जन तक पहुँचा रही थी। उन्होंने बताई कि भारत देश की आन-बान-शान, तिरंगा झंडा है।” संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू केअनुसार
कठोर यातनाओं को सहकर, वीरों-शहीदों ने हमें आजादी दिलाई है, आज उनके त्याग- बलिदान को याद करने का दिन है। “हर घर तिरंगा” जन-जागरूकता रैली में प्रभारी प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि-“हमें भी भारत देश के अमर सपूतों के पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।” भौतिक शास्त्र के व्याख्याता तुषार सिंह राजपूत ने आन-बान-शान तिरंगा रैली में “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा…..” व देशभक्ति गीतों को गाकर व “हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा इत्यादि नारों से गांव- बेतर में जन-जागरण करते हुये, “आजादी का अमृत महोत्सव को महा-उत्सव के रूप में मनाने आह्वान किया। शासकीय प्राथमिक शाला-बेतर की प्रभारी प्रधानपाठिका भगवती साहू ने, “विद्यार्थियों की टीम को रैली की शक्ल में लेकर, बच्चों को तिरंगा झंडा पकडाकर, देशभक्ति का जज्बा, भरकर उन्हें प्रोत्साहित कर रही थी ।” ग्राम-बेतर सरपंच श्रीमति स्नेहलता पटेल द्वारा प्रदत्त तिरंगे झंडों को, ग्राम के प्रत्येक घरों में लगाया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन शासकीय प्राथमिक शाला-बेतर के शिक्षक पवन कुमार साहू द्वारा किया गया। शिक्षक राजकुमार मृचण्डे, ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत, आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को आयोजित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Related Articles

Back to top button