सऊदी से आए वसी भाई ने प्रेस क्लब में आकर तिरंगे को लहराकर देश प्रेम के साथ वंदे मातरम का किए जयकारा
वसी भाई। सना उल्ला उम्र 52 भोपाल निवासी जो कि
सऊदी अरब में अब इनका निवास है सऊदी अरब से आए अभी वर्तमान पार्षद चुनवा खान कवर्धा के यहां रुके हुए है
प्रकाश वर्मा द्वारा *मुंह में गंगा हाथ में तिरंगा* का नारा बुलंद करते हुए
अभिताभ नामदेव
अपने देश के तिरंगा के सम्मान कार्यक्रम जिला प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा / जिला इकाई श्रमजीवी पत्रकार संघ कबीरधाम के जिलाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव के समस्त साथियों के साथ प्रेस क्लब में आकर देश के तिरंगे की शान में भारत देश का तिरंगा झंडा लहराकर तिरंगे को सलाम किया , वन्दे मातरम २ के खूब नारे लगाए और लोगो को प्रेरित करते हुए समस्त पत्रकार लोगो को गले लगाकर धन्यवाद दिए और कहा की भारत से अच्छा जहा में कोई हो ही नही सकता ,जो भाईचारा और एकता और शांति का प्रतीक है,वही पर प्रकाश वर्मा ने भी उनका स्वागत करते हुए नारा बुलंद किए “मुंह में गंगा हाथ में तिरंगा” उक्त कार्यक्रम में आदरणीय मुकुंद माधव कस्यप, प्रकाश वर्मा ,डी एन योगी, अभिताभ नामदेव ,विजय घृतलहरे,यशवंत ठाकुर ,सोनू उपाध्याय ,रामप्रसाद बघेल,रविंद्र शुक्ला के साथ सम्मानित पत्रकार साथी उपस्थित रहे,।