कवर्धा। बिगब्रेकिंग: पिछले दो महीने से नही मिला राशन , ग्रामीणों में नाराज़गी, सोसायटी में जड़ा ताला खैरबाना का मामला।
कवर्धा। जीवन यादव कवर्धा, बोड़ला।
दरअसल मामला, बोड़ला ब्लाक के ग्राम पंचायत खरबना खुर्द की है जहां पर ग्रामीणों को पिछले दो माह का राशन नहीं मिला है।जिसके चलते लोगो में काफी नाराजगी है आपको बता दे की पिछले 2 महिने से चावल ग्रामीणों को वितरण नही किया है।जिसके चलते ग्रामीणों में काफी नाराजगी है इस क्षेत्र की अधिकांश लोग गरीब परिवार से ताल्लुकात रखते है, जो पूरी तरह से शासन की चावल योजना पर निर्भर है।किंतु पिछले 2 महिने का चावल नही मिलने से जीवनचर्या पूरी तरह से परिवर्तित हो गया है,लोगो के थाली में चावल मात्रा कम हो गई है।काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने चावल वितरण करने वाले कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे चावल का गमन किया गया है और अगले जून महीने का चावल वितरण कर रही है जिसके वजह से पूरे ग्रामीणों ने उचित मूल्य की दुकान को घेरा है । जब तक पिछले 2 महीने का चावल नही मिलता तब तक घेराव जारी रहेगी।