आवश्यक सुचना -हिन्दू युवा वाहिनी छत्तीसगढ़ गोरक्ष पीठाधिश्वर, हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संरक्षक, यशश्वी UPCM, परम् पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज द्वारा गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर प्रवास के दौरान 3अगस्त बुधवार को , वाहिनी कि बैठक में लिया गया बड़ा निर्णय*—
उत्तर प्रदेश हिन्दू युवा वाहिनी की सभी मंडल, जिला एवं संभाग इकाई तत्काल प्रभाव से भंग*
आगामी निकट भविष्य में बहुत जल्द,पूज्य महाराज जी के आदेश एवं मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की नई कार्यकारिणी का गठन किया जावेगा*
उत्तर प्रदेश में कई दिनों से कुछ लोगों के द्वारा वाहिनी के नाम से फर्जी कार्यकारिणी एवं संगठन की सुचना लगातार सोशल मिडिया द्वारा जनमानस में फैलाई जा रही थी जिससे कई तरह की भ्रामक स्थिति पैदा हो रही थी,
अतः पूज्य महाराज जी द्वारा ,नए सिरे से गठन की आवश्यकता महसूस करते हुए महाराज जी ने हिन्दू युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश की सभी मंडल, जिला एवं संभाग इकाई को पूरी तरह भंग किया है!
हिन्दू युवा वाहिनी -छत्तीसगढ़ इकाई की सभी जिला, ब्लॉक एवं संभाग इकाई पूर्ववत कार्य करती रहेगी |
इस विषय पर आज गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर, मुख्य प्रबंधक जी एवं प्रदेश संयोजक श्री राकेश राय जी से बात कर, स्थिति स्पष्ट कर ली गई है |
अतः वाहिनी छत्तीसगढ़ के समस्त पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता /सदस्य गण किसी भी प्रकार के असमंजसकि स्थिति में न रहें, एवं संगठन का कार्य यथावत करते रहें!
जय श्री राम हरिहर नाथ योगी -प्रदेश प्रभारी एवं संयोजक -हिन्दू युवा वाहिनी छत्तीसगढ़