*थान-खम्हरिया इलाके में अनवरत बारीश से लोगों के आशियाने जलमग्न, जलभराव से नदी-तालाब लबालब*
रिपोर्टर-मुदस्सर मोहम्मद
*थान-खम्हरिया:-* सावन के अंतिम समय मे तहसील क्षेत्र मे पिछले 36 घंटे से हो रही झमाझम बारीश से समान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक घरो मे पानी घुसने से ग्रामीणों को रतजगा करना पङा अच्छी बारीश ने लोगो के लिए परेशानी का सबब रहा वही दूसरी ओ धान की फसल को संजीवनी मिल गयी खेत लबालब हो गये तथा नदी,नाले व पोखरो की प्रास भी बुझ गयी। ग्राम तोरण में नाली निकासी का समुचित व्यवस्था न होने के कारण गांव के दर्जनों घरों में लबालब पानी भर गया हालत इतनी भयावह थी की झमाझम बारिश के चलते विद्युत लाईनो मे खराबी आने से परेशानियों का सामना करना पङा रात भर जाग कर बारीश का पानी सपरिवार फेकते रहे।
ज्ञात हो की सरपंच बारिश पूर्व नाली की सफाई वा समुचित पानी निकासी का व्यवस्था नही करवा पाया नतीजतन ग्रामीणों को उनकी सजा रतजगा कर भुगतना पड़ा ग्राम वासियों का सरपंच के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है , बड़े दिनो बाद क्षेत्र में झमाझम अनवरत बारिश हुई जिससे बारिश का सारा पानी नाली जाम होने के कारण आंगन लबालब भर गया और नाली का गंदा पानी आंगन से होते हुए तेजी से घरों के अंदर भर गया जिससे रहवासी भयभीत हो तत्काल पानी को फेकने मशक्कत कर ग्राम पंचायत का नाकामी को कोसते रहे ।ग्राम तोरन के लोकनाथ पटेल,गोवर्धन पटेल, टिका राम मेहर, कुबेर पटेल के घरों में घुटने तक पानी घुस गया जिससे लोग परेशान रसे, अगर जल्द ही पानी निकासी का समुचित व्यवस्था नही किया जायेगा तो आने वाले दिनों में फिर से पीड़ित परिवार को गंभीर संकट उठाना पड़ सकता है।