Uncategorized

*अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित*

बेमेतरा:- अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं के वित्तीय वर्ष 2022-23 में मैट्रिक-पूर्व, मैट्रिकोत्तर एवं मेरिट-सह साधन आधारित छात्रवृत्ति योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित किया गया है। छात्रों द्वारा नई छात्रवृत्ति (पहली बार आवेदन) तथा नवीनीकरण छात्रवृत्ति (वह आवेदक जिसने 2020-21 के दौरान छात्रवृत्ति प्राप्त की) हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने हेतु अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति हेतु 30 सितम्बर 2022 तथा मैट्रिकोत्तर एवं मेरिट-सह साधन आधारित छात्रवृत्ति हेतु 31 अक्टूबर 2022 तक निर्धारित किया गया है।

छात्रवृत्ति हेतु पात्रता-आवेदक अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों (जैन, बौद्ध, सिक्ख, पारसी, मुस्लिम, ईसाई) का विद्यार्थी हो। वह भारत में सरकारी या निजी विश्वविद्यालयों/संस्थनों/विद्यालयों में अध्ययन कर रहा हो, अध्ययन किया जा रहा पाठ्यक्रम न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का हो, आवेदक ने पिछले वार्षिक बोर्ड/कक्षा की परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। छात्रवृत्ति हेतु इच्छुक आवेदक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल वेबसाइट www.scholarships.gov.in, www.minorrityaffairs.gov.in पर या मोबाईल एप्प National Scholarship (एनएसपी) पर छात्रवृत्ति योजनाओं में से किसी एक के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button