छत्तीसगढ़धर्म

सावन मास के अंतिम में हुआ रुद्राभिषेक _ सुमीत तिवारी

 

*सावन मास के अंतिम सोमवार में हुआ रुद्राभिषेक _ सुमीत तिवारी*

*पंडरिया_ पंडरिया के युवाओं व युवतियों जो की सेवा के साथ साथ धार्मिक सांस्कृतिक कार्य में बेजुबा सेवा समिति, युवा शक्ति के माध्यम से जुड़ कर कार्य कर रहे है,सभी ने मिलकर रूद्राभिषेक का कार्यक्रम मिलकर सम्पन्न किया, सुमीत तिवारी बेजूबा समिति संयोजक के साथ विहिप बजरंगदल जिला सह संयोजक ने बताया कि हमारे द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक व सेवा कार्य अनवरत हो रहा है जिसमे इस बार पावन माह सावन के अंतिम सोमवार में नगर क्षेत्र व देश की शांति सुरक्षा व समृद्धि हेतु महादेव का रूद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया,इसमें आचार्य मनीष पांडेय ने पूजा संपन्न कराया,नगर के साथ साथ ग्राम के युवाओं ने भी अभिषेक का सौभाग्य प्राप्त किया,नगर के मध्य स्थित प्राचीन भांडी मंदिर पंडरिया में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे समिति के युवक युवतियों के साथ आसपास के मातृशक्ति,वरिष्ठ मार्गदर्शक जन के साथ साथ सैकड़ों लोगों ने भी रूद्राभिषेक का लाभ प्राप्त किया, इस आयोजन में तेज प्रकाश

तिवारी,मृगेंद्र राजपुत, अपेंद्र चौबे,शुभेंद्र राजपुत,आनद चंद्रसेन,अजय सोनी,राज राजपुत,किशन पाठक,नवीन यादव, तनिष्क तिवारी,श्रुति मिश्रा, विहिप जिला अध्यक्ष नंदलाल चन्द्राकर, जितेंद्र तिवारी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव युवती उमा बर्मन,काजल सोनी,पीहू मानिकपुरी,सुमन

 

निर्मलकर,ग्राम दलपुरवा से अजय यादव,वीरू साहू,सहित नगर की मातृशक्ति ने भी पुण्य लाभ लिया, पूजन पश्चात हलवा पूरी प्रसाद के रूप में भंडारा का आयोजन और अंत में रात्रि में भजन संध्या नगर की शान पुराने परंपरा को जीवित रखने वाले प्रसिद्ध सेवा गीतकार धोलक मांदर से मन्दिर प्रांगण में सेवा दिया*

Related Articles

Back to top button