धर्म

भव्य भोलेनाथ की पालकी निकलेगी कल – उमंग पांडेय

भव्य भोलेनाथ की पालकी निकलेगी कल – उमंग पांडेय
कवर्धा – छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी कवर्धा में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को कल दिनांक 08/08/2022 को मध्यान्ह 3 बजे भगवान भोलेनाथ की पालकी यात्रा बुढामहादेव मंदिर कवर्धा से निकलकर यूनियन चौक, स्वामी करपात्री पार्क, सराफा लाईन, ऋषभदेव चौक, महावीर स्वामी चौक, गुरु गोविन्द सिंह चौक, रमन मेडिकल, सिग्नल चौक होते हुवे भारतमाता चौक, महामाया मंदिर में समापन होगा जंहापर भगवान भोलेनाथ की भव्य महाआरती श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री चंद्रप्रकाश उपाध्याय जी द्वारा किया जायेगा उक्त यात्रा में महिलाओ के द्वारा 501 कलश यात्रा निकलेगी यह आयोजन कवर्धा नगर में प्रथम बार श्री उमंग पांडेय एवं श्री सौरभ शर्मा के प्रयास से हर हर शंकर, जय जय शंकर सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है जो कि अब निरंतर हर वर्ष किया जायेगा उक्ताशय की जानकारी नगर पालिका परिषद् के नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग पांडेय ने दिया !

Related Articles

Back to top button