छत्तीसगढ़

जिला एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा कंट्रोल रूम परिसर में ली गई, शान्ति समिति की बैठक

*👉 जिला एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा कंट्रोल रूम परिसर में ली गई, शान्ति समिति की बैठक*

*👉जिला वासियों को शांति व साहोद्र पूर्वक त्यौहार मनाने के दिये गए दिशा निर्देश*

*👉आगामी 9 अगस्त को मोहर्रम एवं विश्व आदिवासी दिवस के मद्देनजर आयोजित की गई शांति समिति की बैठक*

*👉जिले के सभी महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधि गण एवं शांति समिति के सदस्य रहे उपस्थित*

दिनाकं 06/08/2022 को जीपीएम पुलिस नियंत्रण कक्ष में *जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री आई. कल्याण एलीसेला* के निर्देश पर जिला जीपीएम की शांति समिति के सदस्यों की मीटिंग , पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में आयोजित की गई। अपर कलेक्टर श्री बी0सी0 एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, एसडीओपी श्री अशोक वाडेगांवकर, एसडीओपी श्री आई तिर्की के द्वारा यह बैठक ली गई।

मीटिंग में विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त 2022 एवं मोहर्रम त्यौहार 8 एवम 9 अगस्त को मनाया जाना है, जिसके मद्देनजर समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रशासन के दिशा निर्देशों को शांति समिति में उपस्थित नागरिको को बताया गया , नागरिको ने प्रशासन के बताये दिशा निर्देशों तथा आदेशों का पालन करते हुये शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने का आश्वासन दिया गया। उक्त दोनों कार्यक्रमों के आयोजनकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा व रूट के संबंध में सभी सदस्यों से चर्चा की गई,

मीटिंग में अध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा,पार्षद गण,विभिन्न समाज प्रमुख,आयोजनकर्त्तगण, जनप्रतिनिधिगण एवं राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button