कवर्धा

कलेक्टर वनांचल क्षेत्र के आंगनबाड़ी तथा स्कूल के बच्चे के प्रतिभा से हुए प्रभावित

कलेक्टर ने पंडरिया विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्रों का भ्रमण कर आंगनबाड़ी, स्कूल, छात्रावास में बच्चों को मिलने वाली सुविधा, व्यवस्था तथा संसाधनों का लिया जायजा

शासकीय प्राथमिक शाला रहमानकापा के प्रधानपाठक को कारण बताओ नोटिस तथा ग्राम कुई के आदिवासी कन्या छात्रावास की आधीक्षिका के अनुपस्थित रहने पर जांच रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

कलेक्टर वनांचल क्षेत्र के आंगनबाड़ी तथा स्कूल के बच्चे के प्रतिभा से हुए प्रभावित

कवर्धा, 03 अगस्त 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज पंडरिया विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां के आंगनबाड़ी, स्कूल, छात्रावास में बच्चों को मिलने वाली सुविधा और वहां की व्यवस्था तथा संसाधनों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने ग्राम रहमानकापा के आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय प्राथमिक शाला तथा ग्राम पटौहा के आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम कुई के आदिवासी बालक छात्रावास और आदिवासी कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां बच्चों से बात करके नाश्ता, भोजन सहित अन्य व्यवस्था की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री महोबे ने शासकीय प्राथमिक शाला रहमानकापा के प्रधानपाठक के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस तथा ग्राम कुई के आदिवासी कन्या छात्रावास की आधीक्षिका के अनुपस्थित रहने पर जांच रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी, छात्रावास की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन भोजन मीनू के अनुसार मिलना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सीडीपीओ, बीएमओ, सुरवाइजर सहित अन्य अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भवन मरम्मत योग्य है उन्हे जल्द ही मरम्मत कराए। जो भवन अति जर्जर स्थिति में है उसमे कोई भी कक्षा संचालित नही करे। उन्होंने ग्राम कुई के आदिवासी बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान कहा कि वहा बच्चों के लिए पढ़ाई के लिए तथा उसके रहने के लिए रूम में बिस्तर की पूरी व्यवस्था रहे।
कलेक्टर श्री महोबे ने आंगनबाड़ी, स्कूल, छात्रावास के किचन में भोजन की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने कहा कि बच्चो को पौष्टिक भोजन मिलना चाहिए। सभी जगह भोजन मीनू के अनुसार भोजन खिलाया जाए। बच्चों को समय में नाश्ता और भोजन मिलना चाहिए। उन्होंने छात्रावास ने खाद्य स्टोर रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी और स्कूल में बच्चों के उपस्तिथि पंजी की भी जांच की। उन्होंने शौचालय को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, पंडरिया एसडीएम श्री , जनपद पंचायत पंडरिया के सीईओ श्री , उपस्थित थे।

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी में बच्चों को खिलौना दिया तो झूम उठे बच्चे

आलू के चालू बेटा कहा गए थे सब्जी के टोकरी में सो रहे थे……कलेक्टर जब आंगनबाड़ी केन्द्र रहमानकापा पहुंचे तब बच्चे इस कविता को लय में दोहरा रहे थे। आंगनबाड़ी के बच्चां को इस कविता को गाते देखकर वे प्रसन्न हुए और बच्चों के पास बैठकर उनसे बाते करने लगे। बच्चों के ज्ञान को परखने के लिए उसके नाम के सामने लटके थैले को नाम पुकार कर लाने के लिए कहा। बच्चों की उत्सुकता देखकर उन्होंने बच्चों के खेलने के लिए खिलौना निकाला तो बच्चे खुशी से झूम उठे। बच्चे के इस प्रतिक्रिया को देखकर कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से कहा कि बच्चे को सिखाने के लिए उसे हमेशा खुश रखे। खेले-खेल के माध्यम से ही बच्चों को ज्ञान की बाते सिखाई जाए। जिसे बच्चे जल्दी ग्रहण करते है।

ग्राम रहमानकापा के शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों में अनोखी प्रतिभा, कक्षा चौथी के विद्यार्थी ने 29 और कक्षा पांचवी के विद्यार्थी ने सुनाया 25 का पहाड़ा

कलेक्टर ने ब्लैक बोर्ड में दिए गणित के सवाल, बच्चों ने किया तत्काल हल

ग्राम रहमानकापा के शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों की अनोखी प्रतिभा उस समय पता चला जब कलेक्टर स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे। कलेक्टर स्कूल के निरीक्षण के दौरान जब कक्षा में पहुंचे तब विद्यार्थियों से उनके पढ़ाई के बारे में जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने बच्चों से पहाड़ा पूछा। कक्षा चौथी के विद्यार्थी भूपेश ने जब 29 और 33 का पहाड़ा और कक्षा पांचवी की छात्रा भूमिका ने 25 का पहाड़ा सुनाया तो कलेक्टर उनके प्रतिभा से प्रभावित हुए। उन्होंने उन बच्चों को आगे अधिक पढ़ने के लिए प्रेरित किया और हर संभव सहयोग करने की बात कही। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने बच्चे को अपना पेन देकर पुरस्कृत भी किया। कलेक्टर ने शिक्षकों द्वारा दिए जा रहे पढ़ाई की गुणवत्ता को परखने गणित के सवाल हल करने के लिए दिए। बच्चों ने सवाल को हल करके दिखाया।

Related Articles

Back to top button