छत्तीसगढ़

लंबित प्रकरणों को अभियान चलाकर समय-सीमा में पूरा करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने पंडरिया के अनुविभागीय और तहसील न्यायालय में प्रकरणों की बारीकी से जांच पड़ताल की

तहसील न्यायालय रीडर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

लंबित प्रकरणों को अभियान चलाकर समय-सीमा में पूरा करने के दिए निर्देश

कवर्धा, 03 अगस्त 2022। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने आज पंडरिया के अनुविभागीय और तहसील न्यायालय में पहुंच कर दस्तावेजों को देखकर प्रकरणों की बारीकी से जांच पड़ताल की। उन्होंने न्यायालय में लंबित प्रकरणों को देखकर नाराजगी जाहिर की एवं लंबित प्रकरणों को समय सीमा के भीतर निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने रीडर से ऑनलाइन में दर्ज प्रकरण का रिकार्ड, पंजी सहित नामांतरण, बटवारा के प्रकरण की जानकारी ली। रीडर द्वारा संतुष्टि पूर्ण जवाब नही देने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोर्ट की सुचारू व्यवस्था प्रारंभ करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि राजस्व के नामांतरण, बटवारा, सीमांकन सहित अन्य प्रकरण समय सीमा में निराकरण होना चाहिए। इसके लिए उस क्षेत्र में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाए। जिससे हितग्राहियों को अपने स्थान में ही सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने अभियान चलाकर लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण अधिक समय तक लंबित नहीं होना चाहिए। लोक सेवा के तहत आने वाले शिकायतों को समय-सीमा के भीतर निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि न्यायालय कोर्ट में सभी व्यवस्था दुरुस्त होना चाहिए। उन्होंने कार्यालय भवन के लिए पीडब्ल्यूडी को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button