सड़क दुर्घटना से बचाने सड़क से मवेशी गाय को बचाने की मांग की जिलाध्यक्ष अभिताब ने
सड़क दुर्घटना से बचाने सड़क से मवेशी गाय को बचाने की मांग की जिलाध्यक्ष अभिताब ने
छत्तीसगढ़ न्यूज कवर्धा
आपको बता दें, पूरे छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई सड़क नहीं है जहां पर गाय को लेकर प्रतिदिन गौ माता एवं आम नागरिक दुर्घटना के शिकार नहीं होते हो जिस बात को लेकर कवर्धा जिले से श्री अमिताभ नामदेव जो कि तीन संगठन के भी जिलाध्यक्ष हैं उन्होंने मांग करते हुए कहा है की सड़क दुर्घटनाओं में सबसे बड़ा कारण गाय मवेशी की सड़क पर आना रात्रि में सामने से आने वाली गाड़ियों के बीच आकर हमारी गौ माता अकारण ही मौत के शिकार और समान नागरिक के मौत के कारण बन रहे हैं जिन बातों को लेकर अपना कुछ सुझाव देते हुए श्री नामदेव ने माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को अपना एक मांग पत्र भिजवा कर सड़क के लगे किनारे गांव से मवेशियों को हटाने की मांग की है,जिस कार्य में वहा के कोटवार ,पंचायत सचिव ,सरपंच की मुख्य भूमिका हो सकती है निश्चय ही अगर सड़कों से मावेसी गायों को हटा दिया जाए तो सड़क दुर्घटनाओं में काफी हद तक कभी देखी जाएगी दूसरी तरफ़ गायों को अकारण मौत से बचाया जा सकेगा । उक्त जानकारी उनके मीडिया प्रभारी सोनू सिंह ने दी