कवर्धा

शहर से लेकर गांव तक सभी नागरिक पूरे सम्मान के साथ अपने घरों मे राष्ट्रध्वज फहराए-कलेक्टर

शहर से लेकर गांव तक सभी नागरिक पूरे सम्मान के साथ अपने घरों मे राष्ट्रध्वज फहराए-कलेक्टर

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा की स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत हर घर झंडा कार्यक्रम में सभी की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। नागरिकों से अपील की जाती है कि वे राष्ट्रध्वज को पूरे सम्मान के साथ अपने घरों में फैराए और आजादी के अमृत महोत्सव में अपना योगदान देकर इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाए तथा दूसरों को भी प्रेरित करें कि वह इस राष्ट्रीय महत्त्व के कार्यक्रम में भाग ले। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा झंडा तैयार किया जा रहा है। जिसका विक्रय और वितरण के लिए केन्द्र बनाया गया है।

जिले के सभी नागरिक पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ करे सहभागिता-सीईओ जिला पंचायत

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने हर घर झंडा कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को उत्साह के साथ मनाए जाने के लिए जिले के सभी नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने प्रेरित किया जा रहा है। ताकि राष्ट्र के गौरव एवं आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर देश के सभी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके एवं देश भक्ति का प्रसार हो। राज्य शासन द्वारा जिले के सभी शासकीय एवं निजी संस्थानों के साथ आमजनों को अपने घरों में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक ध्वजारोहण करने आह्वान किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में झंडा बिक्री एवं वितरण केंद्र निर्धारित किए जाएंगे तथा स्व सहायता समूह को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वह अधिक से अधिक ध्वज का निर्माण करें। इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे सभी नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त 2022 को हमारा भारत देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने समस्त प्रदेशवासियों से इस अवसर को भव्य और यादगार बनाने की अपील की है। कबीरधाम जिलेवासियों से अपील की जाती है कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें साथ ही अपने प्रोफाईल फोटो बनाने के लिए #HamarTiranga फोटो फ्रेम का इस्तेमाल करें। स्वतंत्रता के इस भव्य उत्सव वा उल्लास को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। प्रोफाईल फोटो बनाने के लिए twb-nz/hamar-tiranga पर क्लिक करें।

Related Articles

Back to top button