हत्या के मामले आजीवन कारावास की सजा काट रहे फरार कैदी चढा पुलिस के हत्थे
चोरी की मोटर साइकिल बेचने के चक्कर में आया पुलिस पकड़ में
दुर्ग। पुलिस ने आजीवन कारावास की सजा के दौरान पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भागने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुए आरोपी के खिलाफ हत्या के अलावा लूट और चोरी के मामले भी दर्ज है। यह घटना बोरी थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम धनिया कुआ तालाब के पास एक लड़का मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक सुपर स्प्लेंडर प्रो बाइक क्रमांक सीजी 05 217 9341 मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम थानूराम निषाद बताया इसके अलावा उसने बताया कि वह बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना के हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था इस दरम्यान उसे लाटाबोड जिला बालोद के पेट्रोल पंप में लूट के मामले में केंद्रीय जेल बिलासपुर से बालोद न्यायालय पेशी पर लाया गया था। वापसी के दौरान वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर पुलिस वाहन से कूदकर फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी थानू राम निषाद और उसके दो अन्य साथियों ने साल 2018 में जिला बलौदा बाजार क्षेत्र में एक स्कार्पियो वाहन में अलग-अलग जगह में लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। इस दौरान आरोपियों ने स्कॉर्पियो के ड्राइवर का गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ थाना सारंगढ़ बालोद और धमधा में लूट और रायपुर व बालोद में चोरी के प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।