Uncategorized
*दूसरे राज्य की कला एवं संस्कृति को समझने नुऋचा का हुआ चयन*

*बेमेतरा-:* एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत सरकार द्वारा एक राज्य से दूसरे राज्य की कला एवं संस्कृति को सीखने एवं समझने के लिए देश के सभी राज्यों में से दो-दो राज्यों की जोड़ी बनाई गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ और गुजरात की जोड़ी बनाई गई है छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से एक-एक बच्चों का चयन किया जाता है। इस हेतु बेमेतरा के स्वामी आत्मानंद स्कूल से नुऋचा साहू का चयन हुआ है। गुजरात में अपने छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं अपने बेमेतरा जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।



