छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

एनजेसीएस की बैठक रही बेनतीजा

भिलाई । दिल्ली में आज शनिवार को संपन्न हुई एनजेसीएस की बैठक बेनतीजा रही । सेल प्रबंधन ने इस बैठक में बताया कि पिछले 35 वर्षों में सेल मंदी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है । भिलाई स्टील प्लांट पर भी मंदी का असर दिखने लगा है । जिसकी वजह से वेतन समझौते पर उन्होंने चर्चा शुरू ही नहीं की । आज साढ़े 11 बजे शुरू हुई बैठक में सेल डायरेक्टर फायनेंस ने मंदी के चलते वेतन समझौते में और विलंब होगा । बैठक शुरू होने के डेढ़ घंटे पश्चात सेल अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने सेल के आर्थिक स्थिति की दुहाई देते हुए यूनियन नेताओं को स्पष्ट कहा कि अभी वेतन समझौते पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा और आने वाले समय में भी इस पर कब चर्चा होगी, इसका भी खुलासा अभी नहीं कर सकते । इस वेतन समझौता को 1. साल के लिए किया जाए । बताया जा रहा है कि उपस्थित सभी श्रमिक नेताओं ने इसे खारिज कर पांच साल के लिए करने की बात कहीं।
मंदी के दौर से गुजर रहा सेल
सेल प्रबंधन ने कहा कि मंदी के दौर में वेतन समझौता कब हो पाएगा यह बता पाना संभव नहीं है। इसी वजह से अभी भी वेतन समझौता को लेकर चर्चा शुरू नहीं कर रहे हैं। अगली बार जब भी हालात सुधरेंगे तभी तो समझौता को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद एच.एम.एस. के एच.एस. मिश्रा ने बताया कि सेल चेयरमेन ने बोनस को लेकर जल्द ही सब कमेटी की बैठक बुलाने की बात कही। इस पर सब कमेटी की बैठक में फैसला किया जाएगा। सेल चेयरमैन ने कहा कि सेल के सभी यूनिटों में बायोमेट्रिक लगाने से उसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए। बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम सही है इसे गलत बताकर श्रमिक नेता विरोध ना करें। कर्मियों को 8 घंटा का वेतन देते हैं तो पूरा काम लिया ही जाएगा। ऑपरेटरों को 4 घंटा 5 घंटे में नहीं छोड़ा जा सकता। इससे नुकसान हो रहा है कंपनी को। आज की इस बैठक में सभी एनजेसीएस यूनियन के प्रतिनिधि को मायूसी हाथ लगी सभी ठगा महसूस करने लगे एक स्वर में विरोध किया कि हम अपने कर्मियों को क्या जवाब देंगे। आज की इस बैठक से संयंत्र कर्मियों को बहुत ही उम्मीद थी  इस्पात मंत्री द्वारा पिछले दिनों चर्चा के बाद ऐसा लग रहा था कि अब हमारा वेज रिवीजन और बोनस के साथ.साथ पदनाम के मुद्दे पर भी बात होगी एचएमएस यूनियन के प्रवक्ता साजिद खान ने कहा कि आज हमारे सभी यूनियन के प्रतिनिधि ने अपने कर्मियों के लिए सेल चेयरमैन डायरेक्टर पर्सनल के सामने अपना जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया लेकिन मायूसी हाथ लगी ।

Related Articles

Back to top button