Crimeकवर्धाछत्तीसगढ़

कवर्धा। थाना बोडला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही एक महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

06 अंतराज्यीय तस्करो के द्वारा उडिसा राज्य से राजस्थान अवैध मादक पदार्थ गाँजा का कर रहे थे तस्करी।

बोडला पुलिस ने आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के भीतर।

आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गाँजा कुल 77.860 किलो ग्राम किमती-7,78,600/ रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त् 01 टाटा टिगोर कार कीमती-500000/रुपये व 05 नग मोबाइल फोन कीमती-25000/रुपये कुल जुमला कीमती 1303600/रुपये पुलिस ने किया जप्त।

बोड़ला। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला जगदीश उईके के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक व्यास नारायण चुरेन्द्र के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन, मादक पदार्थ गांजा तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक-26.07.22 को प्राप्त मुखबीर सुचना के आधार पर रायपुर से जबलपुर की ओर जा रही एक संफेद रंग टाटा टिगोर कार क्रमांक OD/07/AK/8182 जिसमे मादक पदार्थ गांजा भरा है, कि सुचना पर बोडला पुलिस द्वारा टीम तैयार कर उक्त् वाहन को दतिलहा मंदिर एन0एच0 30 मुख्य मार्ग के पास कार को रूकवा कर चेक करने पर कार के पीछे सीट के डिक्की मे 43 पैकेट रखे मादक पदार्थ गांजा कुल जुमला वजन 77.860 किलोग्राम कीमती 7,78,600/ रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त एक संफेद रंग का टाटा टिगोर कार क्रमांक OD/07/AK/8182 पुरानी इस्तेमाली कीमती 500000/रूपये साथ आरोपीगणों के कब्जे से 05 नग मोबाईल कीमती 25000/- रूपये कुल जुमला किमती 1303600 रूपये को जप्त कर आरोपीगण (1)वाहन चालक कृष्णा मंहती पिता नीला महंती उम्र-28 साल साकिन भीष्मागिरी पोस्ट आफिस भीष्मागिरी थाना दिगापहोन्डी जिला गंजम (उडिसा), (2) रंग नाथ बेहरा पिता गोपीनाथ बेहरा उम्र-24 साल साकिन भीष्मागिरी पोस्ट आफिस भीष्मागिरी थाना दिगापहोन्डी जिला गंजम (उडिसा),(3) राजेन्द्र प्रसाद गौडा पिता धोबा गौडा उम्र-34 साल साकिन बटुवा थाना बुगुडा जिला गंजम (उडिसा),(4) साहुन पिता ईसराईल खान उम्र-42 साल साकिन धांधोली थाना नगर जिला भरतपुर (राजस्थान) (5) दशरथ मलिक पिता बोदेडा मलिक उम्र-50 साल साकिन पाना केत्ता थाना बालीगुडा जिला फुलबाडी (उडिसा), (6) बनीता भोला पति रघुनाथ भोला उम्र-38 साल साकिन भामा शैली थाना बुगुडा जिला गंजम (उडिसा) अपने साथ 10 वर्षीय नाबालिक को भी साथ ले रहे थे उक्त् आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्रमाक 208/22 धारा 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्याययिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक श्री व्यास नारायण चुरेन्द्र के कुशल नेतृत्व में सउनि राजेश्वरी ठाकुर, सउनि गोंविद चन्द्रवंशी, प्रधान आर. बलीराम महोबिया,प्र0आर0 राबेन्द्र सेन आरक्षक नन्हे नेताम, संतोष कुमार, विजय कश्यप, घनश्याम पटेल एवं डायल 112 के कर्मचारी अमर पटेल, रमेश राडेकर चालक ओमप्रकाश साहू, का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button