28 जुलाई किसान कांग्रेस के मासिक बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम , केबिनेट मंत्री कवासी लखमा होंगे शामिल
28 जुलाई किसान कांग्रेस के मासिक बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम , केबिनेट मंत्री कवासी लखमा होंगे शामिल- –
— रायपुर / प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर से प्रदेश मिडिया प्रभारी ए दास जी साहू ने 26 जुलाई को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 28 जुलाई को किसान कांग्रेस के मासिक बैठक में आने वाले सभी साथियों से निवेदन हैं कि सुबह 10 बजे अनिवार्य रूप से राजीव भवन रायपुर पहुंचे फिर प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू जी के साथ मुख्यमंत्री निवास में हरेली उतत्सव में शामिल होंगे , नवनुक्त समस्त पदाधिकारी आभात ब्यक्त करेंगे। तदुपरांत 12 बजे राजीव भवन में मासिक बैठक में शामिल होकर समस्त पदाधिकारी अपने अपने सुझाव व मासिक रिपोर्ट पेश करने के उपरांत नव नियुक्त समस्त पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी , केबिनेट मंत्री कवासी लखमा जी , कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल जी , प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन जी , प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चांवला जी , प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष जी , संगठन प्रभारी सुश्री सुमित्रा धृतलहरे जी विशेष रूप से कार्यक्रम में आशीर्वाद देने उपस्थित रहेंगे।