Uncategorized

*दीपक तिवारी ( अधिवक्ता ) बेमेतरा अधिवक्ता के ( पूर्व सचिव ) उमंग उत्साह के साथ केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया जहाँ न्यायाधीश व अधिवक्ताओं ने दी बधाई*

*बेमेतरा -:* आज दिनांक 26/7/22 मंगलवार को जिला सत्र न्यायालय में सभी जिला सत्र न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकर , अपर सत्र न्यायधीश पंकज कुमार सिंहा , कु. न्यायालय विजय कुमार होता, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मधु तिवारी(फास्ट कोर्ट), न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी 1 कामिनी वर्मा व तनुश्री गवेल, जसविंदर कौर आजमानी मलीक जिला विधिक, व अन्य वरिष्ठ । अधिवक्ताओं सभी अधिवक्ता मित्रों व उपस्थित जिला संघ अध्यक्ष प्रणीश चौबे, सदस्य व

ए. वी. गोवर्धन, मानस मिश्रा, भानु मिश्रा,सलमा शरीफ,

परसराम देवांगन लाल, बहादुर शर्मा, राजेश शर्मा, राजेंद्र पांडे ,सुनीति कुमार दास, विजय पांडे, रामकुमार जोशी, डी.एस.साहू,नारद साहू, रविशंकर श्रीवास्तव ,मोहित राम वर्मा, प्रसून शुक्ला, हेमंत वर्मा, विवेक तिवारी, विनय किशोर, मनोज नामदेव, कमलेश ठाकुर, एन.के.सोनी, रविशंकर सोनी, इन्द्रावन वर्मा, कमल पांडे, घनश्याम वर्मा,व कनिष्ठ अधिवक्ताओं मणीशंकर दिवाकर, फहीम शरीफ, राहुल साहू, हिमांशु साहू, राजेश मिरी, महेंद्र प्रताप सिंह, सुर्यदेव टोन्ड्रे, आशिष जोशी, व अन्य सभी मौजूद अधिवक्ताओं ने दीपक तिवारी(पूर्व सचिव) । अधिवक्ता ने केक काटकर सभी अधिवक्ताओं को केक व स्वलपाहार व्यवस्था कर सभी का मुह मीठा कराया दिन भर उमंग उत्साह में दिखते नजर आये उनके अवतरण दिवस पर सभी ने स्नेहिल मान सम्मान व ढे़र सारी बधाइयाँ एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं उक्त जानकारी मणीशंकर दिवाकर (अधिवक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) ने दी ।

Related Articles

Back to top button