छत्तीसगढ़

प्रभा सज्जल हुईं जिला स्तरीय उत्कृष्ट प्रधान अध्यापिका अवार्ड से सम्मानित

RajeevGupta@sabkasandesh.com

कोंडागांव/बोरगांव ।  शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय कोंडागाँव के सामुदायिक भवन में मुख्यमंत्री शिक्षक गौरव अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अपने अपने कार्य क्षेत्र में उल्लेखनीय और प्रेरणादायक भूमिका निभा रहे जिले के 28 शिक्षकों को शिक्षादूत एवं ज्ञानदीप पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

इसी कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव में प्रधानाध्यापक पद पर अपनी सेवाएं दे रही क्षेत्र की बहुमुखी प्रतिभा की धनी एवं वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती प्रभा सज्जल को उत्कृष्ट प्रधान अध्यापिका अवार्ड  से सम्मानित किया गया।

बता दें कि प्रभा सज्जल इसके पूर्व भी सहेली शाला फरसगांव व शिरपुर की ओर से उत्कृष्ट शिक्षिका के पुरस्कार से भी नवाजा गया। प्रभा सज्जल विगत 1994 से उच्च श्रेणी शिक्षक पद पर पदस्थ होते हुए सन 2008 में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति होकर उच्च प्राथमिक शाला शिरपुर में अपनी सेवाएं दी तथा 2010 से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव में प्रधानाध्यापक के पद पर अपनी सेवाएं दे रही है। अध्यापन कार्य के अलावा बच्चों को नैतिक शिक्षा, संगीत और अन्य नवाचार के माध्यम से सरलता पूर्वक पढ़ाई करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित भी करती आ रही है, जिससे क्षेत्र में उनकी अलग ही पहचान बनी हुई है ।
प्रभा सज्जल के अलावा विकासखंड के शिक्षक शुध्दुराम कोर्राम, कन्हारगांव, नितेश कोर्राम बनचपाई, वल्लभाई पटेल खोहड़ापारा चनियागांव, लोकनाथ देहारी (गदराबेड़ा), नोहरू लाल नेताम (कोनगुड़) को भी अवार्ड से नवाजा गया। इन शिक्षकों की उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी के आर सिन्हा, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी एस आर देवांगन, खंड स्रोत समन्वयक मुरलीधर नायक सहित सभी कर्मचारियों ने शुभकामनाओं सहित बधाई दी हैं।

इस मौके पर एसडीएम धनजंय नेताम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी.एस.सोरी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, बी.एस.गौतम, परमजीत संघे, विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव, समस्त पार्षद सहित बड़ी संख्या शिक्षक एवं छात्र छात्राएँ मौजूद थे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button