Uncategorized

*मार्गदर्शन शिविर व सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अभाविप इकाई बेरला ने किया नवीन कार्यकारिणी का गठन*

 

*बेरला -:* छात्र हित समाज हित राष्ट्र हित में काम करने वाले विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीते 9 जुलाई को अपना 74वाँ स्थापना दिवस पूरे देश भर में मनाया वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बेरला के कार्यकर्ताओं ने भी बेरला के सामुदायिक भवन में कैरियर मार्गदर्शन ,सांस्कृतिक कार्यक्रम व 10वीं 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किए विद्यार्थियों को सम्मान कर अपने नवीन कार्यकारिणी का गठन भी किया,

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ दीप प्रज्वलन पश्चात विद्यर्थियो को कैरियर मार्गदर्शन के लिए मार्गदर्शक के रुप में बेरला विकासखण्ड के नायाब तहसीलदार श्री योगेश सिंह राजपूत जी के द्वारा हुआ, जिनमें तहसीलदार जी ने विद्यार्थियों को उनके भविष्य में आने वाली समस्या के समाधान हेतु मार्गदर्शन दिए,

सांस्कृतिक कार्यक्रम आनंदगांव स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा हुआ । सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बेरला के नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ।

जिसमें नवीन नगर अध्यक्ष श्री अंकुश साहू जी एवं नगर मंत्री किशन साहू जी निर्वाचित हुए, नगर सह मंत्री हेमाल्या पाटिल, शैलेंद्र साहू व गुंजल वर्मा रहे कार्यालय मंत्री आदित्य मारकंडे, सहमंत्री मुदित देवांगन व मुकेश भोई, कोश प्रमुख बलराम सींवारे जी, सोशल मीडिया प्रमुख ईश्वर साहू, सह प्रमुख गुलाब साहू एवं राहुल साहू, महाविद्यालय प्रमुख चंचल चौबे, महाविद्यालय प्रमुख सोनम वर्मा, विद्यालय प्रमुख लोचन साहू, विद्यालय सह प्रमुख मेहुल ,व झमिता साहू, SFD प्रमुख निखिल गायकवाड SFD सह प्रमुख कमल साहू SFS प्रमुख निशा साहू, SFS सह प्रमुख संगम सिन्हा, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख हिरेंद्र सिन्हा, सह प्रमुख रामायण होर्सलेस एवं कविता धनकर , क्रीड़ा प्रमुख तुषार बंजारे, तकनीकी प्रमुख मनोरमा गंधर्व, सह प्रमुख गौरव धनकर, कृषि कार्य प्रमुख उमेश साहू, जनजाति कार्य प्रमुख प्रवीण ध्रुव, सदस्य तेजेश्वर साहू ,जतिन पाटिल,प्रवीण वर्मा,धर्मेंद्र साहू ,एवं लव रहे ।

कार्यक्रम संगठन वक्ता के रूप में श्री दीपक गुप्ता जी रहे , अभाविप इकाई बेरला ने इस वर्ष 2000 वृक्षारोपण का लक्ष्य भी लिया जिसमें 400 विद्यार्थियों को वृक्ष बांटकर ओरिया वृक्षारोपण का प्रारंभ किया,

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला के जिला संयोजक दुर्गेश वर्मा ने बताया, कि अभाविप के 74 वें स्थापना दिवस के पश्चात आने वाला सत्र 75 वर्ष का रहेगा। जिसमें हम कई संगठनात्मक एवं रचनात्मक कार्य करने वाले हैं। विगत 3 साल पुरा कोरोना के कारण विद्यार्थी मार्गदर्शन हेतु विचलित हुए है इन्ही उद्देश्यों लेकर हम कैरियर मार्गदर्शन का शिविर जिला के अलग-अलग इकाइयों में कर रहे हैं। इस अवसर पर अभाविप दुर्ग विभाग के विभाग छात्रा प्रमुख सुश्री मुस्कान कोठारी , बेमेतरा के नगर मंत्री किशन साहू , एवं अभाविप के सभी कार्यकर्ता सहित बेरला नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button