विधायक के नेतृत्व में महापौर एवं पार्षदों ने निकाय मंत्री से मांगी राशि 3 करोड़ से वार्ड 50 में मुक्तिधाम, इंदिरा मार्केट और वार्ड 20 के ड्रेनेज निर्माण की मांग

दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने पार्षदों के साथ नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया से सौजन्य भेंट की एवं शहर की बहुप्रतीक्षित मूलभूत आवश्यकताओं से उन्हें अवगत कराते हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए राशि की मांग की।
चर्चा में महापौर बाकलीवाल ने वार्ड 50 के मुक्तिधाम को अत्यावश्यक बताते हुए कहा कि बोरसी भाठा ग्रामीण परिवेश वाला वार्ड है जहां जनता लंबे समय से वार्ड के निकट मुक्तिधाम की मांग कर रही है। भूमि में विवाद होने के कारण कई बार विधायक निधि से राशि दिए जाने के बाद भी कार्य नहीं कराया जा सका किन्तु अब कानूनी प्रक्रिया में वार्ड वासियों की जीत हुई है इसलिए सर्वसुविधायुक्त मुक्तिधाम के लिए 54 लाख रु का एस्टीमेट बनाया गया है। साथ ही वार्ड 20 के नागरिकों को वर्षों से ड्रेनेज समस्या का सामना करना पड़ रहा हक़ी जिसपर पूर्व की परिषदों ने ध्यान नहीं दिया । वर्तमान में 1.5 करोड़ से अधिक के आरसीसी ड्रेन बनवाये जा रहे हैं किंतु 64 लाख रु की और आवश्यकता है जिसे अधोसंरचना मद के अंतर्गत स्वीकृति दी जाए। इंदिरा मार्केट पुनरुद्धार के लिए 2 करोड़ के कार्यों को सैद्धांतिक सहमति मिल गई है किंतु राशि अभी तक जारी नहीं कि गई है। महापौर ने आग्रह करते हुए कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों के लिए जल्द राशि दी जाए। इस दौरान एमआईसी मनदीप भाटिया, पार्षद खिलावन मटियारा, ज्ञानदास बंजारे, अमित देवांगन मौजूद थे।