महामाया ब्लास्ट फर्नेस ने पुराने उत्पादन को पार कर एक नई उपलब्धि की हासिलसेल में समान क्षमता वाले फर्नेसों में सबसे तेज लक्ष्य हासिल करने वाला फर्नेस बना बीएसपी का महामाया
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सबसे बड़े ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया ने 21 जुलाई को 10 मिलियन टन संचयी उत्पादन के मील के पत्थर को पार कर एक नई उपलब्धि हासिल की। 1631 दिनों में 10 मिलियन टन के नये संचयी उत्पादन को हासिल करने में सफलता प्राप्त करने के साथ बीएसपी का ब्लास्ट फर्नेस-8 इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को तेजी से हासिल करने वाला सेल का प्रथम ब्लास्ट फर्नेस बन गया। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इस महती उपलब्धि के लिए महामाया के प्रतिबद्ध सदस्यों और सभी सहायक शॉप्स तथा विभागों को सेल के समान क्षमता वाले अन्य दो ब्लास्ट फर्नेसों से सबसे तेज 10 मिलियन टन संचयी उत्पादन करने के लिए बधाई दी। 9 मिलियन टन से 10 मिलियन टन की यात्रा को ब्लास्ट फर्नेस ने 160 दिन में पूरा किया।
भिलाई इस्पात संयंत्र की आधुनिक ब्लास्ट फर्नेस ‘महामायाÓ उन्नत ऑटोमेशन और नियंत्रण प्रणाली के साथ दैनिक उत्पादन का ग्राफ 2 फरवरी 2018 को शुरू होने के बाद से लगातार बढ़ रहा है। ब्लोइंग इन के बाद 1631 दिनों में 10 मिलियन टन संचयी उत्पादन करने में सफल हुआ। राउरकेला स्टील प्लांट में समान क्षमता की भट्टी से 68 दिन पहले और इस्को स्टील प्लांट में समान क्षमता की भट्टी से 268 दिन पहले 10 मिलियन टन संचयी उत्पादन के मील का पत्थर को पार करने के साथ ही ब्लास्ट फर्नेस-8 सेल में सबसे तेज क्षमता हासिल करने वाला फर्नेस बन गया है।
शुक्रवार 22 जुलाई को ब्लास्ट फर्नेस-8 के नियंत्रण कक्ष में आयोजित एक औपचारिक समारोह में संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेषक प्रभारी कार्मिक एवं प्रशासन, के के सिंह, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन ए के भट्टा, कार्यपालक निदेषक वक्स अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक परियोजनाएं एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा, डॉ ए के पंडा, मुख्य महाप्रबंधक सर्विसेज, एस एन आबिदी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी आयरन तापस दासगुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एम रविन्द्रनाथ सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और ब्लास्ट फर्नेस बिरादरी की उपस्थिति में केक काटा गया।
बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इस महती उपलब्धि के लिए महामाया के प्रतिबद्ध सदस्यों, ब्लास्ट फर्नेस बिरादरी और सभी सहयोगी विभागों के कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सेल-बीएसपी के लिए गर्व का अवसर है कि ब्लास्ट फर्नेस-8 इस मील के पत्थर को सबसे तेजी से हासिल करने वाला सेल का प्रथम ब्लास्ट फर्नेस बन गया। उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस टीम से आग्रह करते हुए कहा कि ब्लास्ट फर्नेस-8 की युवा और होनहार टीम ऊर्जा से सराबोर है। मुझे आप सभी से बड़ी अपेक्षाएं हैं।
अभी हमें उन्नति के और नये षिखर तय करने हैं। उन्होंने कहा कि ब्लास्ट फर्नेस-8 की ऊर्जावान टीम को 4.0 प्रोजेक्ट को ध्यान में रखते हुए इस आधुनिक फर्नेस से अधिकतम उत्पादन लेना है। हमारा अगला लक्ष्य दैनिक उत्पादन दर को बढ़ाने और शुन्य दुर्घटना दर प्राप्त करने का होना चाहिए। मैं इस ऊर्जावान टीम से आग्रह करूंगा कि अगला 10 मिलियन टन को 1330 दिन में हासिल करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़े। श्री दासगुप्ता ने आष्वस्त करते हुए कहा कि प्रबंधन आपके साथ खड़ा हुआ है और आपकी हर सफलता और कठिनाई के दिनों में पूर्ण सहयोग करेगा।
उल्लेखनीय है कि ब्लास्ट फर्नेस-8 को 1 मिलियन टन से 2 मिलियन टन तक की यात्रा में 165 दिन लगे। इसी प्रकार 2 मिलियन टन से 3 मिलियन टन तक की यात्रा को 161 दिनों में पूरी की। 3 मिलियन टन से 4 मिलियन टन के मील के पत्थर को 155 दिन में प्राप्त कर लिया गया। इसी कड़ी में ब्लास्ट फर्नेस-8 को 4 मिलियन टन से 5 मिलियन टन संचयी उत्पादन की यात्रा को 149 दिन में पूर्ण किया।
ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 149 दिनों की समान समयावधि 5 मिलियन टन से 6 मिलियन टन तक की यात्रा को पूर्ण किया। 6 मिलियन टन से 7 मिलियन टन की यात्रा को पूरा करने में 141 दिन लगे। 7 से 8 मिलियन टन तक का सफर 154 दिनों में पूरा किया गया। ब्लास्ट फर्नेस-8 की 8 मिलियन टन से 9 मिलियन टन की यात्रा 138 दिनों के रिकॉर्ड समय में पूरी हुई। विदित हो कि उन्नत स्वचालन और नियंत्रण प्रणालियों के साथ अत्याधुनिक फर्नेस से दैनिक उत्पादन का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।