*■प्रदेश कैबिनेट के अनुभवी एवं कद्दावर मंत्री रविन्द्र चौबे को मिला पंचायत मंत्रालय का कार्यभार, क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्रवासियों में उत्साह*
*◆विधायक कार्यालय देवकर में स्थानीय पदाधिकारियों ने क्षेत्र के जननायक रविन्द्र चौबे के पंचायत मंत्री बनने पर व्यक्त की खुशी*
*देवकर:-* छत्तीसगढ़ शासन में विगत हफ़्तों से जारी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचायत मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार प्रदेश कैबिनेट के कद्दावर और अनुभवी नेता रविन्द्र चौबे को सौंप दी है। जिसके बाद साजा विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश भर में उत्साह नज़र आ रहा है।गौरतलब हो कि विगत दिनों पूर्व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कारणवश विशेष बताकर पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा देकर ग्रामीण पंचायत के मंत्रालय को छोड़ दिया था। जिसमे काफी गहमागहमी के बीच मंत्री साजा विधानसभा क्षेत्र के नायक रविन्द्र चौबे जी को यह जिम्मा प्रदेश शासन की ओर से दिया गया है। जिसके अधिकारिक घोषणा होते ही साजा विधानसभा क्षेत्र भर में हर्ष एवं खुशी की लहर व्याप्त हो गयी है।
*नगर देवकर सहित साजा ब्लॉक में जबरदस्त उत्साह का माहौल*
चूंकि साजा विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता रविन्द्र चौबे को वर्तमान सरकार में सबसे विश्वसनीय एवं अनुभवी नेता माना जा रहा है, जिसके चलते यह बड़ी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदान की गई है। ग्रामीण पंचायत के मंत्रालय का प्रभार मिलने की खबर के बाद पूरे साजा विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ रही है।क्षेत्र के गाँव गाँव मे उत्सवसा वातावरण नज़र आ रहा है,सभी जगह सूबे के विधायक एवं अपने प्रिय कद्दावर मंत्री रविन्द्र चौबे जी पंचायत मंत्री बनने की खूब चर्चा हो रही है।
*विधायक कार्यालय में कांग्रेसी पदाधिकारियों ने कहा पंचायतों के लिए स्वर्णिम दौर*
इस सम्बंध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं नगर पंचायत देवकर विधायक प्रतिनिधि विनोद कुंजाम ने बताया कि हम सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों सहित क्षेत्रवासियों के लिए यह काफी गर्व का विषय है। हमारे प्रिय नेता के अनुभव का विशेष लाभ अब प्रदेशभर के ग्रामीण इलाकों के सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों को मिलेगा। हमारे नेता रविन्द्र चौबे जी के पंचायत मंत्री बनने पर नगर देवकर में विधायक कार्यालय में उसी तरह का उत्साह है जिस तरह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर थी। वही अध्यक्ष प्रतिनिधि बिहारी साहू ने इसे साजा विधानसभा क्षेत्र के पंचायतों के लिए स्वर्णिम अवसर बताया, उन्होंने कहा कि अब कृषि,पशुपालन, मछलीपालन, जलसंसाधन एवं संसदीय कार्यमंत्री की तरह पंचायत मंत्री के रूप में भी नेता जी अपनी छाप छोड़ेंगे। नगर पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष राधेश्याम ढीमर ने मंत्री रविन्द्र चौबे को प्रदेश के चहेते व विश्वसनीय एवं अनुभवी सर्वमान्य नेता बताया। वही इसके वरिष्ठ कांग्रेसी- अमृतलाल गुप्ता, इस्माईल बेग, बलदाऊ मिश्रा, ओमप्रकाश शर्मा, तीजउ सिहोरे, रामसिंह यादव, उपेन्द्र हंसा, सन्तोष तिवारी, राजेश राजपूत, दिनेश साहू, राजेश शर्मा सन्तोष साहू के अलावा नगर पंचायत के एल्डरमैन सतीश धीवर, रौशन अग्रवाल, खलील बेग, पार्षदगणों में अनिता/सुरेश सिहोरे, राधा बाई ढीमर, रिजवाना परवीन, शकीला बी, मनीष निषाद, राजू कुंजाम, ताराचन्द कुम्हार, सतकुमार सिन्हा, सामलिया साहू, सरोज साहू, मुरली सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता एवं नगर-क्षेत्रवासी आदि ने उत्साह के साथ अपनी खुशी जाहिर की।