छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
शैलजा को राज्य शिक्षक पुरस्कार
भिलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोहका भिलाई की संस्कृत विषय व्याख्याता श्रीमती शैलजा सुरेश (बोरघाटे) का चयन राज्य शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए हुआ है। 5 सितंबर को राजभवन के दरबार हाल में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह केे दौरान राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने इस आशय की घोषणा की। इन्हें पूर्व में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षक सम्मान 2018 तथा जिले से शिक्षाश्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।