छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चन्दनबाला हीरालाल शाह की पार्थिव काया मरणोपरांत मानवता को समर्पित

भिलाई – मानवता की भलाई के लिए एक और महामानव की पार्थिव काया देहदान के माध्यम से चिकित्सा अध्ययन हेतु समर्पित हो गई ।  सिंप्लेक्स उद्योग समूह परिवार की वरिष्ठ सदस्य चन्दनबाला हीरालाल शाह(85 वर्ष) जिन्होंने फरवरी 2020 को अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ सामूहिक रूप से प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग के पश्चात् देहदान किया था ! परिजनों द्वारा निधन की सूचना मिलने पर प्रनाम के माध्यम से एम्स रायपुर को स्व. चन्दनबाला हीरालाल शाह की पार्थिव काया मानवता की भलाई के लिए एम्स रायपुर को समर्पित की औपचारिकता संपन्न की गई !  देहदान के दौरान सामूहिक प्रार्थना एवं मंत्रोच्चार के पश्चात् पवन केसवानी द्वारा देहदान के नेक उद्देश्यों के बारे में प्रकाश डाला गया ! इस मौके पर उपस्थित परिजनों में स्व. चन्दनबाला हीरालाल शाह के पुत्र विजय शाह,लता शाह,रवि शाह,डॉ. रुजू शाह,मिहिर छेड़ा,नेहल छेड़ा एवं अनेक प्रबुद्धजनों की देहदान के पुनीत कार्य में सहभागीता रही

Related Articles

Back to top button