Uncategorized

*बेमेतरा में ज़िला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक एवं पुलिस अफसरों की बैठक लेकर ली कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी*

*बेमेतरा:-* प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार टी.एल. बैठक के पूर्व प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की जा रही है इसी क्रम में आज 19 जुलाई दिन मंगलवार को संयुक्त कार्यालय बेमेतरा के सभाकक्ष में जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जितेन्द्र कुमार शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा के द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लिया गया। जिसमें जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने, बाढ आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य में लोगो को हर संभव मदद पहुचाने तथा बेमेतरा जिले की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।

उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डां. अनिल बाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा,डीएसपी कमल नारायण शर्मा, एसडीओपी राजीव शर्मा, बेरला एसडीएम संदीप ठाकुर, नवागढ एसडीएम प्रवीण तिवारी, साजा एसडीएम धनराज मरकाम, संयुक्त कलेक्टर युगल किशोर उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना, डिप्टी कलेक्टर आर. के. सोनकर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं थाना व चौकी प्रभारियों सहित प्रशासनिक एवं पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button