कवर्धा

कवर्धा -तालाब में तब्दील हुई धनेली मुख्य मार्ग में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन जितने वाले को जोगी कॉग्रेस के तरफ से श्री फल एवं गमछा किया जायेगा भेंट

कवर्धा -तालाब में तब्दील हुई धनेली मुख्य मार्ग में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन
जितने वाले को जोगी कॉग्रेस के तरफ से श्री फल एवं गमछा किया जायेगा भेंट

पंडरिया -पंडरिया विधानसभा के अंतर्गत आने ग्राम पंचायत धनेली का मुख्य मार्ग इतना ज्यादा जरजर हो चूका है की देख कर तालाब जैसा प्रतीत होता है, जनता कॉग्रेस छ. ग. जे जिला कवर्धा की अगुवाई में गुरुवार दिनांक 21/07/22 को सड़क में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है, पुरे देश में ये अपने तरिके का

पहला विरोध प्रदर्शन होगा, जिसमें सड़क पर ही तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया हो, अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की कई बार इस विषय को लेकर चर्चा की गई ग्राम सरपंच सचिव तक को बोला गया विभाग से भी अनुरोध किया गया मगर किसी ने इसकी सुध नहीं ली मुश्किल से 25-30 हजार के आस पास का खर्चा होगा लेकिन सबंधित विभाग के अधिकारी हो या पंचायत किसी ने ध्यान नहीं दिया परिणाम स्वरुप आये दिन दुर्घटना होते रहती है, अगे अश्वनी यदु ने कहा की अजित जोगी युवा मोर्चा के पंडरिया विधानसभा अध्यक्ष अतुल राज के द्वारा समय समय पर इस सड़क को लेकर कई बार मरम्मत के लिए अनुरोध किया गया मगर किसी प्रकार से आज तक कोई बात आगे नहीं बढ़ि स्कूल जाने वाले छात्र छात्राएं प्रति दिन इसमें गिर रहे हैँ मगर प्रशासन मौन दर्शक बनी हुई है, सड़क की जल्द मरम्मत की मांग को लेकर यह कार्यक्रम किया जायेगा, सड़क रूपी तालाब में होने वाली तैराकी प्रतियोगिता में जितने वाले को ज्ञापन लेने आये अधिकारी के हाथों सम्मानित की जायेगी,

Related Articles

Back to top button