खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
शासकीय स्कूलों के शिक्षकों को नवाजा लायनेस क्लब ने
भिलाई। लायनेस क्लब भिलाई हमेशा से ही एक स्वस्थ एवं सुशिक्षित समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाते आ रहा है। एक स्वस्थ समाज का निर्माण इस बात पर निर्भर होता है कि उस समाज के बच्चे शिक्षित हों और उन बच्चों को शिक्षा उन स्कूल मे पढ़ाने वाले शिक्षक ही होते हैं जो कि उनका भविष्य निर्माण के लिए सहायक होते हैं। इसी ध्येय पर चलते हुए लायनेस क्लब भिलाई ने अंचल की विभिन्न सरकारी स्कूलों में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। क्लब की अध्यक्ष सुषमा उपाध्याय, सचिव सविता श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष नीता गुप्ता ने शासकीय प्राथमिक शाला शांति नगर, शासकीय मिडिल स्कूल रूआबांधा और शासकीय शाला कोसानाला पहुंची। जहां उन्होंने सभी शिक्षकों का सम्मान किया और उन्हें स्मृति चिन्ह, मिठाई एवम श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया।