छत्तीसगढ़

वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र (एडीआर भवन) का उद्घाटन शनिवार 16 जुलाई को

वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र (एडीआर भवन) का उद्घाटन शनिवार 16 जुलाई को

कवर्धा, 15 जुलाई 2022। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में स्थित नवनिर्मित वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र (एडीआर भवन) का उद्घाटन माननीय श्री न्यायमूर्ति पार्थ प्रतीम साहू, न्यायाधिपति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा 16 जुलाई 2022 को सुबह 11.30 बजे किया जाएगा साथ ही जिला न्यायालय में निर्मित विडियों कान्फें्रसिंग कक्ष का शुभारंभ तथा कुटुम्ब न्यायालय के लिए आबंटित भूमि का भूमिपूजन भी माननीय न्यायमूर्ति के द्वारा किया जाएगा।
विवाद के वैकल्पिक समाधान के अन्तर्गत विवाद समाधान की वे प्रक्रियॉ एवं तकनीक आती है जो विवाद में उलझे पक्षों को बिना मुकदमें के ही विवाद के समाधान खोजने में समाधान करती है, जैसे मध्यस्थता, सुलह, मिडियेशन, निगोशियेशन आदि। जन समान्य को इनके संबंध में जानकारी न होने के कारण वे इन प्रक्रियॉओं का पालन कर अपने विवाद का समाधान नहीं कर पाते, नए एडीआर भवन के उद्घाटन होने के पश्चात् एडीआर के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण में गति आएगी। जिला एवं सत्र न्यायालय में निर्मित व्हीसी कक्ष के शुभारंभ होने के पश्चात् विडियों कान्फें्रसिंग के माध्यम से साक्षियों के साक्ष्य लिए जाने में सुलभता होगी। साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के लिए एक सर्व सुविधायुक्त व्हीसी कक्ष भी उपलब्ध रहेगा। जिले में परिवारिक विवादों के समाधान के लिए कुटुम्ब न्यायालय स्थापित है, लेकिन भवन आदि न होने के कारण पक्षकारों को अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। कुटुम्ब न्यायालय के लिए भूमि आबंटन के परिणामस्वरूप अब भविष्य में कुटुम्ब न्यायालय के लिए सर्वसुविधायुक्त भवन के निर्माण की प्रबल संभावना है, जिससे पक्षकारों को सीधा लाभ प्राप्त होगा।

Related Articles

Back to top button