खैरा को किसान कांग्रेस के रास्ट्रीय अध्यक्ष – बनने के समाचार मिलते ही छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने फटाका फोड़ मिठाई बाटकर खुशी मनाई
खैरा को किसान कांग्रेस के रास्ट्रीय अध्यक्ष – बनने के समाचार मिलते ही छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने फटाका फोड़ मिठाई बाटकर खुशी मनाई – –
– – रायपुर / छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश मुख्य्यालय राजीव भवन रायपुर से प्रदेश मिडिया प्रभारी ए दास जी साहू ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कांग्रेस के कद्दावर युवा नेता पंजाब के उत्कृष्ट विधायक आदरनीय श्री सुखपाल सिंह खैरा को किसान कांग्रेस के रास्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष श्री रामबिलास साहू जी , छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश मिडिया प्रभारी ए दास जी साहू के नेतृत्व में आतिशबाजी कर , फटाका फोड़कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियां जाहिर किया गया। छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश रामबिलास साहू ने कहा कि खैरा जी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पुरा देश मे किसान कांग्रेस को मजबूती मिलेगा , और छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस को खैरा साहब के अनुभव का लाभ मिलेगा । उक्त अवसर भाटापारा के मंडी अध्यक्ष शुशील शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।