विभाग की मिलीभगत में चल रहा पी.डी.एस. चावल की खरीदी बिक्री का गोरखधंधा : सादिक रजा
दुर्ग / राशन दुकान के पी डी एस चावल की खरीदी बिक्री लगातार जारी है । इसकी लगातार शिकायते भी मिल रही है । इसी कड़ी में युवा कांग्रेस के सादिक रजा द्वारा कलेक्टर से मिल कर शिकायती ज्ञापन सौंपा गया । सादिक रजा ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जिले के सरकारी राशन दुकान में अवैध रूप से चावलो की खरीदी बिक्री व्यापक रूप से चल रही है, सूत्रो की माने तो ये पूरा खेल संबधित विभाग की मिलीभगत में खेला जा रहा, जिसके लिए प्रतिमाह चावल तस्कर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को उपहार का टीका भी लगाते है, राशन दुकानों से अवैध रूप से पी डी एस का चावल बिचौलिया लोग खरीद कर एकत्रित करते है फिर इस चावल को रसूखदार छोटी ऐपपे व टाटा मैजिक और बेलेरो पिकअप में लोड कर भिलाई के रामनगर से कोहका चौक से होते हुए जेवरा सिरसा रोड़ के राईस मिल में अधिक मूल्य में बेचते है, अगर इस रास्ते में खतरे की भनक लगती है तो ये रास्ता बदल पॉवर हाउस से दुर्ग होते हुए पुलगांव रोड़ के राईस मिल में चावल पहुचाते है, इस खेल में पहले से ही सब कुछ सेट होता है । इसके साथ ही जानकारी यह भी मिली है कि दुर्ग जेवरा सिरसा के मैन रोड से पुलगांव स्थित राइस मिल में इस चावल की खरीदी की जाती है । इसी रुट में कई राइस मिलों के नाम के साथ कलेक्टरों महोदय से शिकायत की गई है, और मांग की गई है कि राइस मिलों की जांच समय समय से की जावे ।