कब है सावन की पहली एकादशी? जानें तिथि, मुहूर्त और पारण समय
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/07/Screenshot_2022_0715_083856.jpg)
शिव प्रिय सावन माह (Sawan Month) की शुरूआत 14 जुलाई से हुई है. सावन माह की पहली एकादशी 24 जुलाई दिन रविवार को है. सावन की पहली एकादशी को कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) कहते हैं. यह सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को होती है. इस व्रत को करने से सभी तीर्थों में स्नान के समान ही पुण्य प्राप्त होता है, पापों का नाश होता है और ब्रह्म हत्या के दोष से मुक्ति मिलती है. भगवान विष्णु के आशीर्वाद से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र बता रहे हैं कामिका एकादशी की तिथि, पूजा मुहूर्त और व्रत पारण समय के बारे में.
कामिका एकादशी 2022 तिथि
पंचांग के अनुसार, श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 23 जुलाई दिन शनिवार को सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर हो रहा है और इस तिथि का समापन अगले दिन 24 जुलाई को दोपहर 01 बजकर 45 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि की मान्यतानुसार, कामिका एकादशी व्रत 24 जुलाई को रखा जाएगा.
कामिका एकादशी 2022 मुहूर्त
24 जुलाई को प्रात:काल से वृद्धि योग है, जो दोपहर 02 बजकर 02 मिनट तक है. उसके बाद से ध्रुव योग लग जाएगा. इस दिन द्विपुष्कर योग रात 10 बजे से अगली सुबह 05 बजकर 38 मिनट तक है. रोहिणी नक्षत्र रात 10 बजे तक है और उसके बाद से मृगशिरा नक्षत्र होगा.
इस दिन का शुभ समय या अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक है. राहुकाल का समय शाम 05 बजकर 35 मिनट से शाम 07 बजकर 17 मिनट तक है.
जो लोग कामिका एकादशी व्रत रहेंगे, वे भगवान विष्णु की पूजा प्रात:काल से कर सकते हैं क्योंकि सुबह से ही वृद्धि योग है. इस दिन के योग और नक्षत्र शुभ हैं.कामिका एकादशी 2022 पारण समय
24 जुलाई को कामिका एकादशी व्रत रखने वाले 25 जुलाई को प्रात: सूर्योदय के बाद व्रत का पारण करेंगे. इस दिन पारण करने का समय सुबह 05 बजकर 38 मिनट से सुबह 08 बजकर 22 मिनट तक है. 25 जुलाई को शाम 04 बजकर 15 मिनट पर द्वादशी तिथि का समापन होगा.